0

Nick Jonas spotted at Mumbai airport | मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए निक जोनस: मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में बॉयफ्रेंड विजय संग पहुंचीं तमन्ना, ‘उल जलूल इश्क’ के सभी स्टारकास्ट नजर आए

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड के फेमस सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस आज यानी सोमवार की सुबह भारत पहुंचे। निक मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। बता दें, कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ इंडिया आई हैं। वहीं अब निक के आने के बाद लोगों का कहना है कि वो बेटी और पत्नी के साथ समय बिताने के लिए इंडिया पहुंचे हैं। फैन्स कयास लगा रहे हैं कि प्रियंका और निक बेटी मालती के साथ भारत में होली मनाकर ही वापस जाएंगे। बता दें, निक हाल ही में अपने भाईयों के साथ इंडिया कॉन्सर्ट के सिलसिले में आए थे।

बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे निक जोनस।

बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे निक जोनस।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म डायरेक्शन में कदम रख चुके हैं। मनीष ने ‘स्टेज 5’ नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। वहीं मनीष ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ की शूटिंग पूरी होने की खुशी में मनीष मल्होत्रा ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ हाउस पार्टी रखी और खूब एन्जॉय किया। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें की हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अपनी वंडरफुल टीम के साथ घर पर फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ की रैपअप पार्टी करते हुए।

फिल्म 'उल जलूल इश्क' के स्टारकास्ट एक साथ नजर आए।

फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ के स्टारकास्ट एक साथ नजर आए।

तमन्ना भाटिया और रत्ना पाठक के साथ मनीष मल्होत्रा।

तमन्ना भाटिया और रत्ना पाठक के साथ मनीष मल्होत्रा।

फतिमा सना शेख, तमन्ना भाटिया-बॉयफ्रेंड विजय वर्मा और मनीष मल्होत्रा एक फ्रेम में दिखे।

फतिमा सना शेख, तमन्ना भाटिया-बॉयफ्रेंड विजय वर्मा और मनीष मल्होत्रा एक फ्रेम में दिखे।

मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें।

मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें।

बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ नजर आईं तमन्ना भाटिया।

बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ नजर आईं तमन्ना भाटिया।

पत्नी रत्ना पाठक के साथ नसीरुद्दीन शाह।

पत्नी रत्ना पाठक के साथ नसीरुद्दीन शाह।

विशाल भारद्वाज भी पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ नजर आए।

विशाल भारद्वाज भी पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ नजर आए।

‘उल जलूल इश्क’ की स्टारकास्ट में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में हैं। मनीष मल्होत्रा के घर हुई इस पार्टी में विजय वर्मा अपनी गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ शामिल हुए। हाउस पार्टी में तमन्ना रेड आउटफिट पहने खूबसूरत नजर आईं। पार्टी में मनीष मल्होत्रा, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह भी अपनी पत्नी रत्ना पाठक संग पहुंचे थे।

वहीं, फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी रेखा भारद्वाज को लेकर हाउस पार्टी में शामिल हुए। फातिमा सना शेख, शारीब हाशमी और रोहन वर्मा जैसे एक्टर्स भी पार्टी में शामिल हुए।

#Nick #Jonas #spotted #Mumbai #airport #मबई #एयरपरट #पर #सपट #हए #नक #जनस #मनष #मलहतर #क #हउस #परट #म #बयफरड #वजय #सग #पहच #तमनन #उल #जलल #इशक #क #सभ #सटरकसट #नजर #आए