0

Oscar 2024 Moments Photos; John Cena | Emma Stone Robert Downey Jr | ऑस्कर 2024 मोमेंट्स: स्टेज पर रोए कई एक्टर्स, डॉगी को अलॉट हुई सीट; जॉन सीना ने अनोखे अंदाज में प्रेजेंट किया अवॉर्ड

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है। सेरेमनी में ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं ‘पुअर थिंग्स’ ने चार कैटेगरी में ऑस्कर जीते।

स्टेज पर एक्ट्रेस को रोते देख भावुक हो गए को-एक्टर
सेरेमनी में कई मौकों पर सेलेब्स की आंखों से आंसू छलके। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ रो पड़ीं। उन्हें रोता देख उनके को-एक्टर पॉल जियामाटी भी रो पड़े। इसके अलावा स्टेज पर बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड रिसीव करने आईं एमा स्टोन भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाईं और इमोशनल हो गईं। इस दौरान उनकी ड्रेस की जिप भी टूट गई।

इसके अलावा भी सेरेमनी के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स रहे जो यादगार रहे। देखें एक नजर..

रेसलर जॉन सीना ने स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड प्रेजेंट किया। इस दौरान वो ऑलमोस्ट नेकेड नजर आए।

रेसलर जॉन सीना ने स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड प्रेजेंट किया। इस दौरान वो ऑलमोस्ट नेकेड नजर आए।

बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर रिसीव करने स्टेज पर पहुंचीं एमा की ड्रेस की जिप टूट गई।

बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर रिसीव करने स्टेज पर पहुंचीं एमा की ड्रेस की जिप टूट गई।

इस दौरान एक्ट्रेस जेसिका लैंग ने उनकी मदद की।

इस दौरान एक्ट्रेस जेसिका लैंग ने उनकी मदद की।

बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने के बाद किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्ट्रेस एमा स्टोन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ के साथ फोटो क्लिक करवाई। इस दौरान उन्होंने एमा की ड्रेस एडजस्ट करने में मदद की।

बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने के बाद किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्ट्रेस एमा स्टोन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ के साथ फोटो क्लिक करवाई। इस दौरान उन्होंने एमा की ड्रेस एडजस्ट करने में मदद की।

फिल्म 'द होल्डओवेर्स' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड रिसीव करने के बाद डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ भावुक हो गईं।

फिल्म ‘द होल्डओवेर्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड रिसीव करने के बाद डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ भावुक हो गईं।

अपनी को-स्टार डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ को रोता देख पॉल जियामाटी भी रो पड़े।

अपनी को-स्टार डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को रोता देख पॉल जियामाटी भी रो पड़े।

अवॉर्ड सेरेमनी में मैसी नाम के डॉगी ने सबका ध्यान खींचा मैसी ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म एनाटमी ऑफ ए फॉल में काम किया है। मैसी को सेरेमनी में सीट अलॉट की गई थी।

अवॉर्ड सेरेमनी में मैसी नाम के डॉगी ने सबका ध्यान खींचा मैसी ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म एनाटमी ऑफ ए फॉल में काम किया है। मैसी को सेरेमनी में सीट अलॉट की गई थी।

एक्ट्रेस फ्लोरेंस पग ने रेड कारपेट पर वॉक करने के दौरान अपने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।

एक्ट्रेस फ्लोरेंस पग ने रेड कारपेट पर वॉक करने के दौरान अपने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।

ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर सेरेमनी के होस्ट जिमी किम्मेल से अपनी खुशी जाहिर करते हुए। रॉबर्ट के करियर का ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है।

ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर सेरेमनी के होस्ट जिमी किम्मेल से अपनी खुशी जाहिर करते हुए। रॉबर्ट के करियर का ये पहला ऑस्कर अवॉर्ड है।

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने के बाद ओपेनहाइमर की पूरी टीम ने स्टेज पर आकर एक-दूसरे से अपनी खुशी जाहिर की।

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने के बाद ओपेनहाइमर की पूरी टीम ने स्टेज पर आकर एक-दूसरे से अपनी खुशी जाहिर की।

ऑस्कर में पहुंचकर एक्ट्रेस वेनेसा हजेंस ने गुड न्यूज दी। उन्होंने सेरेमनी में अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया।

ऑस्कर में पहुंचकर एक्ट्रेस वेनेसा हजेंस ने गुड न्यूज दी। उन्होंने सेरेमनी में अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया।

ऑस्कर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024:ओपेनहाइमर ने जीते 7 ऑस्कर, किलियन बेस्ट एक्टर, नोलन बेस्ट डायरेक्टर; पुअर थिंग्स के लिए एमा बेस्ट एक्ट्रेस

लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आज (11 मार्च को) 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो गया है। सेरेमनी में ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए। किलियन मर्फी पूरी खबर यहां पढ़ें…

डॉग था सबसे पहले अवॉर्ड का दावेदार, सीक्रेट जगह ब्रीफकेस में छिपाकर रखे जाते हैं विनर्स के नाम

96वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 11 मार्च यानी आज हुई। भारतीय समय के अनुसार यह 11 मार्च को सुबह 4 बजे से शुरू हुई। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में हुई इस सेरेमनी में फिल्म ओपेनहाइमर को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

#Oscar #Moments #Photos #John #Cena #Emma #Stone #Robert #Downey #ऑसकर #ममटस #सटज #पर #रए #कई #एकटरस #डग #क #अलट #हई #सट #जन #सन #न #अनख #अदज #म #परजट #कय #अवरड