2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्कर 2024 की शुरुआत से पहले शनिवार रात प्री-ऑस्कर पार्टी होस्ट की गई। वेस्ट हॉलीवुड के सनसेट टॉवर होटल में हुई इस पार्टी में किलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, हैली बीबर, जोनाथन बेली, ब्लैकपिन रोज और पेरिस हिल्टन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। इस पार्टी को क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी (CAA) ने होस्ट किया।
देखें तस्वीरें…
प्री-ऑस्कर पार्टी में (बाएं से दाएं) शेरोन स्टोन, ओलिविया वाइल्ड, एंथनी वेकारेलो, ब्लैकपिन रोज और एंजा रुबीक के साथ हैली बीबर।
के-पॉप आइडल ब्लैकपिन रोज ने सेंट लॉरेंट्स की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर यह पार्टी अटैंड की।
एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी आयरन मैन फेम को-एक्ट्रेस ग्विनिथ पाल्ट्रो (बाएं) और वाइफ सुजैन डाउनी (दाएं) के साथ पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी में ओपेनहाइमर फेम एक्टर किलियन मर्फी और डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान साथ दिखे।
पार्टी में एक्ट्रेस ओलिविया वाइल्ड ब्लैक बैकलेस गाउन में नजर आईं।
एक्टर जॉन हैम के साथ मस्ती-मजाक करते रॉबर्ट डाउनी जूनियर।
एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने इस पार्टी के लिए वन पीस के साथ ओवरसाइज कोट पेयर किया।
पार्टी में सिंगर पेरिस हिल्टन हस्बैंड कार्टर रेउम के साथ नजर आईं।
जोनाथन बेली और रेजे-जीन पेज पार्टी के दौरान साथ में पोज करते हुए।
जस्टिन बीबर की वाइफ हैली बीबर भी सेंट लॉरेंट्स लैविश प्री-ऑस्कर्स डिनर एंड पार्टी में पहुंचीं। वो ब्लैक सूट में बॉसी लुक में नजर आईं।
यूनिवर्सल पिक्चर्स की चेयरमैन डैम डोना लैंगली के साथ अमेरिकन प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन।
एक्ट्रेस लिली रेनहार्ट मैक्स मारा के ग्रीन गाउन में नजर आईं।
एक्ट्रेस शेरोन स्टोन को गले लगातीं एक्ट्रेस ग्विनिथ पाल्ट्रो।
एक्ट्रेस जोई क्रेविट्ज़ स्लिट गाउन में नजर आईं।
10 मार्च को होंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स
ऑस्कर अवाॅर्ड सेरेमनी का आयोजन 10 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर्स में किया जाना है। भारतीय समयानुसार इसे 11 मार्च को सुबह 4 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इस साल ऑस्कर में क्रिस्टोफर नाेलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं।
#Oscar #Party #Photos #Robert #Downey #Hailey #Bieber #Jonathan #Bailey #परऑसकरस #परट #करयन #सगर #बलकपन #रज #क #सथ #नजर #आई #हल #बबर #वइफ #सजन #और #कसटर #गवनथ #पलटर #क #सथ #पहच #रबरट #डउन #जनयर