34 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी
- कॉपी लिंक
सुल्तान राही, पाकिस्तानी सिनेमा का वो बेहतरीन अभिनेता, जिसका नाम मौत के 28 साल बाद भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उनके पास सबसे शानदार अभिनेता होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। महज 40 साल के एक्टिंग करियर में 800 से ज्यादा फिल्में कर 160 अवॉर्ड हासिल करने वाले सुल्तान राही, पाकिस्तान के इकलौते एक्टर हैं। 800 फिल्मों में से 535 फिल्मों में उन्होंने लीड रोल निभाया था। 59 फिल्मों में डबल रोल करने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के पास है।
सुल्तान राही के पाक सिनेमा को दिए योगदान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्म मौला जट्ट (1979), डायमंड जुबली फिल्म थी, जो 15 महीनों तक सिनेमाघरों में लगी रही और एक कल्ट क्लासिक फिल्म कही गई।
पाकिस्तानी सिनेमा का नक्शा बदलने और उसका सुनहरा दौर लाने का
#Pakistani #Actor #Sultan #Rahi #Story #Explained #Murder #Mystery #Guinness #World #Record #फलम #स #अवरड #डबल #रल #क #रकरड #गनज #बक #म #पक #सपरसटर #सलतन #रह #क #नम #लटर #न #गल #मरकर #क #थ #हतय