0

PCB Chairman | Pakistan Cricket Board Appointed Syed Mohsin Raza Naqvi as Chairman | सैयद मोहसिन नकवी PCB के नए चेयरमैन: जका अशरफ की जगह जिम्मेदारी संभाली; अशरफ ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सैयद मोहसिन नकवी (बीच में) की यह फोटो PCB ने मंगलवार, 6 फरवरी को ट्वीट की है। - Dainik Bhaskar

सैयद मोहसिन नकवी (बीच में) की यह फोटो PCB ने मंगलवार, 6 फरवरी को ट्वीट की है।

सैयद मोहसिन नकवी को मंगलवार, 6 फरवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष चुना गया है। नकवी PCB के 37वें अध्यक्ष हैं। उन्होंने जका अशरफ की जगह यह पद संभाला है।

जका अशरफ ने 19 जनवरी को लाहौर में मैनेजिंग कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से बोर्ड में चेयरमैन की कुर्सी खाली थी। अशरफ ने जुलाई 2023 में नजम सेठी की जगह कार्यभार संभाला था। उनका कार्यकाल इसी साल फरवरी में खत्म होने वाला था।

45 साल के नकवी वर्तमान में पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। उन्हें बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के लिए अशरफ के छोड़े गए पद के लिए नामित किया गया था।

जका अशरफ ने जुलाई 2023 में कार्यभार संभाला था।

जका अशरफ ने जुलाई 2023 में कार्यभार संभाला था।

इंटरिम कमेटी के हेड थे अशरफ, तीन महीने का एक्सटेंशन मिला था
जका अशरफ इंटरिम कमेटी (IMC) के हेड थे, यहां से उन्हें अंतरिम तौर पर अध्यक्ष बनाया गया था। अशरफ के साथ IMC के सदस्यों की जिम्मेदारी थी कि वे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन करें और बोर्ड में चैयरमैन पद के लिए चुनाव कराएं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ इसलिए उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो कि इसी महीने पूरा होने वाला था। इससे पहले ही अशरफ ने इस्तीफा दे दिया था।

नकवी भी 10 सदस्यीय IMC का हिस्सा हैं। नकवी के अलावा, IMC के अन्य नौ सदस्य कलीम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुहम्मद मुसादिक इस्लाम, अजमत परवेज, जहीर अब्बास, ख्वाजा नदीम, मुस्तफा रामदे, जुल्फिकार मलिक और खुर्रम करीम सोमरू हैं।

वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड में उथल-पुथल जारी
मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भी हाल ही में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल 2023 में मिकी आर्थर को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक अप्रैल 2023 से पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे।

खबरें और भी हैं…

#PCB #Chairman #Pakistan #Cricket #Board #Appointed #Syed #Mohsin #Raza #Naqvi #Chairman #सयद #महसन #नकव #PCB #क #नए #चयरमन #जक #अशरफ #क #जगह #जममदर #सभल #अशरफ #न #पछल #महन #इसतफ #द #दय #थ