- Hindi News
- Career
- PNB Specialist Officer Recruitment; UPSSSC Vacancy | CBSE Board Admit Cards
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। टॉप जॉब्स में पंजाब नेशनल बैंक और UPSSSC में निकली वैकेंसी के बारे में करेंगे। करेंट अफेयर्स में शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन को मिले ग्रैमी अवॉर्ड के बारे में बताएंगे। टॉप स्टोरी में टॉप स्टोरी में बात IIRF की टॉप बिजनेस इंस्टीट्यूट्स रैंकिंग लिस्ट 2024 की करेंगे।
टॉप जॉब्स
सरकारी नौकरी
1. PNB में भर्ती निकली
पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1025 पदों पर भर्ती निकाली है। CA, CMA, CFA या फुल टाइम MBA पास कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
इसके लिए एज लिमिट 21 से 28 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2024 है।
2. UPSSSC में वैकेंसी निकली
UPSSSC ने असिस्टेंट अकाउंटेंट सहित अन्य के 1828 पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
इसके लिए एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 11 मार्च 2024 है।
सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
करेंट अफेयर्स
1. शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन को मिला ग्रैमी
05 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड का 66वां संस्करण आयोजित किया गया। भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है।
‘शक्ति’ बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे कलाकार साथ काम करते हैं।
दोनों लीजेंड्री कलाकारों के बैंड ‘शक्ति’ के एलबम ‘दिस मोमेंट’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में यह अवॉर्ड अपने नाम किया। इस बैंड के अलावा, बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी दो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
2. मां कामाख्या कॉरिडोर का शिलान्यास
4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में मां कामाख्या देवी मंदिर कॉरिडोर समेत 11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस कॉरिडोर को महाकाल और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह 498 करोड़ रुपए खर्च कर डेवलप किया जाएगा।
पीएम मोदी ने असम को 11 हजार करोड़ की सौगात दी।
नीलांचल पहाड़ी पर मां कामाख्या देवी के मंदिर के अलावा कई और मंदिर हैं। इन्हीं सब मंदीरों को मिलाकर मां कामाख्या कॉरिडोर तैयार होगा। इस कॉरिडोर पर 498 करोड़ खर्च होंगे।
3. पी.टी. ऊषा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला
4 फरवरी को नई दिल्ली में पी.टी. ऊषा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SJFI और दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन यानी DSJA की ओर से उन्हें यह अवॉर्ड मिला।
नई दिल्ली में SJFI और DSJA की ओर से पी. टी. ऊषा को अवॉर्ड दिया गया।
पी.टी. ऊषा अभी भारतीय ओलिंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष हैं। पीटी ऊषा ने 1977 से 2000 के बीच अपने करियर में भारत के लिए 103 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते। उन्होंने एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक और सात रजत पदक भी जीते।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. IIRF टॉप बिजनेस इंस्टीट्यूट रैंकिंग लिस्ट 2024
इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने भारत में इस साल के बेस्ट MBA कॉलेजों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में टॉप पोजीशन IIM अहमदाबाद को मिली। FMS दिल्ली को सेकेंड रैंक मिली है। प्राइवेट बिजनेस इंस्टीट्यूट्स में XLRI, जमशेदपुर को पहली पोजिशन मिली है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुरुग्राम का मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और तीसरे नंबर पर SP जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई रहा।
2. CBSE 10वीं-12वीं एडमिट कार्ड जारी
CBSE बोर्ड ने क्लास 10वीं औऱ 12वीं की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
#PNB #Specialist #Officer #Recruitment #UPSSSC #Vacancy #CBSE #Board #Admit #Cards #जब #एजकशन #बलटन #PNB #म #सपशलसट #ऑफसर #क #भरत #गरजएटस #क #लए #UPSSSC #म #वकस #CBSE #बरड #क #एडमट #करड #जर