माउंट मॅन्गानुई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन टीम कहीं भी टिकती नजर नहीं आ रही है। माउंट मॅन्गानुई के बे ओवल मैदान पर कीवी टीम पूरी तरह हावी हो चुकी है। सोमवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सेशन में न्यूजीलैंड 511 पर ऑल आउट हो गई। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने डबल सेंचुरी लगाई। वह 240 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन ने भी शतक लगाया। वह 118 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से कप्तान नील ब्रांड ने 6 और रुआन डे स्वार्ट ने 2 विकेट लिए। शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन को एक-एक विकेट मिला।
काइल जैमिसन को दो सफलताएं मिलीं
न्यूजीलैंड के 511 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम के एडवर्ड मूर 23 रन, नील ब्रांड 4, रेनार्ड वान टोन्डर 0 और जुबैर हमजा 22 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन को दो सफलताएं मिलीं। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ने 258/2 से आगे बढ़ाई पारी
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 258/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। विलियमसन ने 112 और रचिन ने 118 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। विलियमसन अपने स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके और 118 रन बनाकर डे स्वार्ट का शिकार हो गए। इसी के साथ उनकी और रचिन के बीच 232 रन की तीसरे विकेट की पार्टनरशिप टूटी।
मिचेल-रचिन के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप
विलियमसन के विकेट के बाद डेरिल मिचेल और रचिन के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मिचेल 34 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 103 रन की साझेदारी टूटी। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल भी 11 रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 391 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।
रचिन का दोहरा शतक
5 विकेट गिरने के बाद भी रचिन टिके रहे। उन्होंने दोहरा शतक लगाया और टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स के साथ 82 रन की पार्टनरशिप की। फिलिप्स 39 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी।
रचिन भी फिर 366 बॉल पर 240 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नील ब्रांड ने बोल्ड किया। ब्रांड ने फिलिप्स और मिचेल को भी चलता किया था।
चाय तक सैंटनर-जैमिसन नॉटआउट
दूसरे दिन के चाय काल तक न्यूजीलैंड से मिचेल सैंटनर और काइल जैमिसन नॉटआउट रहे। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 475 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका से नील ब्रांड ने 3 और रुआन डे स्वार्ट ने 2 विकेट लिए। एक-एक सफलता शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन के हाथ भी लगी।
पहले दिन विलियमसन और रचिन के शतक
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट मॅन्गानुई में खेल जा रहा है। पहले मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए। टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र शतक बनाकर नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर…
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन और मैट हेनरी।
साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, क्लाइड फोर्च्यून (विकेटकीपर), डुआन ओलिवर, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।
#Rachin #Ravindra #scored #double #century #नयजलड #पहल #पर #म #पर #ऑलआउट #रचन #रवदर #न #लगय #दहर #शतक #वलयमसन #क #सचर #सटपस #तक #सउथ #अफरक