21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म में रणबीर एक ग्रे यानी कि निगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे।
‘लव एंड वॉर’ फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी।
फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाई देगा
जब से संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फिल्म सुर्खियों में है। ‘लव एंड वॉर’ एक एक्शन लव स्टोरी होगी, जिसमें रणबीर कपूर टेढ़ा-मेढ़ा ग्रे किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के पास कुछ समय से इस तरह की फिल्म बनाने का विचार था।
हालांकि उन्होंने आलिया और विक्की कौशल को फिल्म के लिए पहले से ही सोच लिया था। लेकिन सालों से वे उस चेहरे की तलाश में थे, जो अब रणबीर कपूर फिल्म में निभाते दिखाई देंगे। ये एक ऐसा रोल होगा जो फिल्म में कभी इधर तो कभी उधर, पेंडुलम की तरह डोलता नजर आएगा। ‘लव एंड वॉर’ एक लव ट्राएंगल होगी, जिसके बैकग्राउंड में वॉर का भी अहम योगदान होगा।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 800 करोड़ के पार का कलेक्शन किया
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर की परफॉर्मेंस संजय लीला भंसाली को बहुत अच्छी लगी। इसलिए फिल्म मेकर ने रणबीर कपूर को इस रोल के लिए कास्ट किया है। सूत्र बताते हैं कि ये भंसाली की फिल्मों में दिखाए गए अब तक का सबसे कॉम्प्लेक्स किरदार होगा। इस रोल के लिए एक ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो ना सिर्फ टैलेंटेड एक्टर हो, बल्कि एक सुपरस्टार भी हो। ये किरदार बहुत पावरफुल होगा।
इस साल रणबीर कपूर को ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर’ और आलिया भट्ट को ‘फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिला।
संजय लीला भंसाली और रणबीर 17 सालों बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सावरियां’ से रणबीर कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू’ का अवॉर्ड दिया गया था। अब एक बार फिर संजय लीला भंसाली और रणबीर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में काम करते दिखाई देंगे।
‘सावरियां’ से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने एक-साथ डेब्यू किया था।
‘एनिमल’ की सफलता के बाद रणबीर ने अपनी फीस डबल की
‘एनिमल’ की सफलता को देखते हुए रणबीर ने अपनी फीस 30 करोड़ रुपए से बढ़ाकर सीधा 65 करोड़ रुपए कर ली। यहां तक कि रणबीर से जुड़े एक करीबी की मानें तो उनकी वाइफ आलिया और उनकी मां नीतू कपूर को भी नहीं पता कि ‘एनिमल’ के बाद रणबीर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कितनी फीस ले रहे हैं।
#Ranbir #negative #character #vicky #kaushal #alia #bhatt #sanjay #leela #bhansali #रणबर #एक #बर #फर #नगटव #करदर #म #दखग #सजय #लल #भसल #क #लव #एड #वर #म #नभएग #गर #रल #फलम #म #आलय #वकक #भ #हग