0

Ranji Trophy 2024 Final (Mumbai Vs Vidarbha) Score Update | MUM vs VID | रणजी ट्रॉफी फाइनल: मुंबई पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट, शार्दूल का अर्धशतक; पहले दिन विदर्भ 31/3

स्पोर्ट्स डेस्क48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मुकाबला 41 बार की चैंपियन मुंबई और दो बार की विजेता टीम विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। अथर्व तायडे 21 और आदित्य ठाकरे 0 पर नाबाद लौटे।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल के पहले दिन रविवार को विदर्भ टीम ने टॉस जीत कर फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम 224 रन पर सिमट गई। मुंबई की ओर से पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने 75 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर दोनों फेल रहे। विदर्भ के लिए यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए।

मुंबई की ओर से पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने 75 रन की पारी खेली।

मुंबई की ओर से पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने 75 रन की पारी खेली।

विदर्भ को तीन शुरुआती झटके लगे
विदर्भ को पहला झटका ध्रुव शोरे के रूप में लगा। ध्रुव बिना खाता खोले आउट हुए। टीम का दूसरा विकेट 20 रन के स्कोर पर गिरा। अमन मोखड़े 8 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर भी खाता नहीं खोल सके। मुंबई के लिए अब तक धवल कुलकर्णी को दो और शार्दूल ठाकुर को एक विकेट मिला।

शार्दूल का अर्धशतक, रहाणे-अय्यर फेल
मुंबई की ओर से पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर दोनों फेल रहे। शार्दूल ने 75 रन की पारी खेली। इस दौरान आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 46 रन बनाए। भूपेन लालवानी ने 37 रन का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रहाणे और अय्यर ने 7-7 रन बनाए। विदर्भ के लिए यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए। उमेश यादव ने दो विकेट झटके। आदित्य ठाकरे को भी एक विकेट मिला।

श्रेयस अय्यर का विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते उमेश यादव (बाएं से दूसरे नंबर पर)।

श्रेयस अय्यर का विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते उमेश यादव (बाएं से दूसरे नंबर पर)।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

टीम इंडिया के कैप्टन ने बताया रिटायरमेंट प्लान:रोहित बोले- किसी सुबह लगेगा कि फिट नहीं हूं, तो इस पर सोचूंगा; अभी बेस्ट क्रिकेट खेल रहा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायर्डमेंट प्लान के बारे में बात की। उन्होंने कहा- जब लगेगा कि वे क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं, तो वह संन्यास ले लेंगे। पिछले दो-तीन साल से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं। पूरी खबर…

पंत के IPL खेलने पर संशय:सूत्र बोले- NCA से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला; दिल्ली ने स्क्वॉड में भी नहीं रखा

ऋषभ पंत को अब तक IPL खेलने के लिए फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिल सका है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की फिटनेस रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की ओर से टीम मैनेजमेंट को कोई जवाब नहीं मिला। IPL 22 मार्च से शुरू होगा।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

#Ranji #Trophy #Final #Mumbai #Vidarbha #Score #Update #MUM #VID #रणज #टरफ #फइनल #मबई #पहल #पर #म #रन #पर #ऑलआउट #शरदल #क #अरधशतक #पहल #दन #वदरभ