0

Ranveer Shorey Vs Mahesh Bhatt Family; Sushant Singh Rajput | रणवीर शौरी ने फिर महेश भट्‌ट पर लगाए आरोप: बोले- फिल्ममेकर ने मुझे मैनिपुलेट किया, सुशांत के साथ भी ऐसा ही हुआ था

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘खोसला का घोसला’, ‘लक्ष्य’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर रणवीर शौरी ने हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर से महेश भट्‌ट और उनकी फैमिली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत दोगलापन है और जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ यहां गलत व्यवहार किया गया तो उन्होंने इस पर बात करना जरूर समझा।

उस वक्त में पूजा भट्‌ट को डेट कर रहा था: रणवीर
ANI को दिए एक इंटरव्यू में शौरी ने कहा, ‘मेरे मन में मिस्टर भट्ट (महेश भट्ट) के लिए बहुत सम्मान था जब तक कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं हुआ। उस वक्त में उनकी बेटी (पूजा भट्ट) को डेट कर रहा था। उस वक्त मैंने नोटिस किया कि मेरे मन में उनके प्रति जो भी सम्मान था, उसका उपयोग मुझे मैनिपुलेट करने के लिए किया जा रहा था… मेरे साथ बहुत ही दोगला व्यवहार किया जा रहा था।’

रणवीर इससे पहले भी कई बार महेश और पूजा भट्ट पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

रणवीर इससे पहले भी कई बार महेश और पूजा भट्ट पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

‘इंडस्ट्री में गुटबाजी होती है, ऑफ रिकॉर्ड हर कोई एक्सेप्ट करेगा’
इंटरव्यू में रणवीर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत के निधन के बाद इंडस्ट्री के वर्क कल्चर और यहां होने वाली गैंगबाजी को लेकर काफी डिबेट हुई।

रणवीर बोले, ‘जब कुछ सालाें बाद सुशांत के साथ भी मेरे जैसा ही व्यवहार किया गया तब मुझे लगा कि मुझे इस बारे में बोलना चाहिए। आप इंडस्ट्री में किसी से भी पूछेंगे वो आपको ऑफ रिकॉर्ड यही कहेंगे कि यह सच है। इंडस्ट्री में इस तरह की गुटबाजी की जाती है। पर मैं इसे रिकॉर्ड पर कह सकता हूं.. मुझे यह बोलने में कोई दिक्कत नहीं। यहां लोग एक इंसान के खिलाफ गैंगबाजी करते हैं, दूसरों का करियर खराब करके अपना करियर बनाते हैं। यहां यह सब कुछ होता है।’

रणवीर और सुशांत ने साथ में फिल्म सोनचिड़िया पर काम किया था। इमसें मनोज बाजपेयी और भूमि पेडनेकर भी दोनों के साथ अहम भूमिका में नजर आए थे।

रणवीर और सुशांत ने साथ में फिल्म सोनचिड़िया पर काम किया था। इमसें मनोज बाजपेयी और भूमि पेडनेकर भी दोनों के साथ अहम भूमिका में नजर आए थे।

‘सुशांत और मुझे फिजिक्स बहुत पंसद थी’
इंटरव्यू में शौरी ने यह भी बताया कि सुशांत के साथ उनका बॉन्ड कैसा था। एक्टर ने कहा, ‘हम बहुत क्लोज तो नहीं थे पर अच्छे दोस्त थे। हमने दो महीनों तक साथ में ‘सोनचिड़िया’ की शूटिंग की थी। इस दौरान हमारा बॉन्ड इसलिए भी डेवलप हुआ क्योंकि हम दोनों को ही फिजिक्स बहुत पसंद है। हम कई बार इस पर चर्चा करते थे।’

‘चंद्र ग्रहण देखने के लिए मुंबई से मंगवा लिया था टेलिस्कोप’
शौरी ने आगे कहा, ‘जहां हम शूट कर रहे थे वहां एक चंद्र ग्रहण पड़ा था। उसे देखने के लिए सुशांत ने मुंबई से अपना टेलिस्कोप मंगवा लिया था। उसे गार्डन में सेट किया और फिर हमने उससे ग्रहण देखा था।’ रणवीर और सुशांत स्टारर फिल्म ‘सोनचिड़िया’ मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स ने तो इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी पर बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

रणवीर ने हाल ही में अपने बेटे और एक्स वाइफ कोंकणा सेन शर्मा के साथ यह फोटो शेयर किया है। दोनों ने साथ मिलकर बेटे का बर्थडे मनाया।

रणवीर ने हाल ही में अपने बेटे और एक्स वाइफ कोंकणा सेन शर्मा के साथ यह फोटो शेयर किया है। दोनों ने साथ मिलकर बेटे का बर्थडे मनाया।

2003 में ‘जिस्म’ के सेट पर मिले थे रणवीर और पूजा
रणवीर और जानी मानी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों की मुलाकात 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिस्म’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया। बाद में दोनों का रिश्ता बहुत खराब तरह से खत्म हुआ था। दोनों के एक-दूसरे के ऊपर कई आरोप लगाए थे।

#Ranveer #Shorey #Mahesh #Bhatt #Family #Sushant #Singh #Rajput #रणवर #शर #न #फर #महश #भटट #पर #लगए #आरप #बल #फलममकर #न #मझ #मनपलट #कय #सशत #क #सथ #भ #ऐस #ह #हआ #थ