0

Recruitment for 100 posts including graduate apprentice in IPRC, 5 years age relaxation for SC, ST, selection through interview. | सरकारी नौकरी: IPRC में ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित 100 पदों पर निकली भर्ती, एससी, एसटी को उम्र में 5 साल की छूट, इंटरव्यू से सिलेक्शन

  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 100 Posts Including Graduate Apprentice In IPRC, 5 Years Age Relaxation For SC, ST, Selection Through Interview.

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC) की ओर से ग्रेजुएट और टेक्निकल अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 10 और 11 फरवरी 2024 को होगा। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष होगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) : 41 पद
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) : 15 पद
  • टेक्निकल अप्रेंटिस : 44 पद
  • कुल पदों की संख्या : 100

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) : संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में फर्स्ट क्लास में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • टेक्निशियन अप्रेंटिस : संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में फर्स्ट क्लास में डिप्लोमा।
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (गैर इंजीनियरिंग) : फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन की डिग्री (कला/विज्ञान/वाणिज्य में)।
  • जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में इंजीनियरिंग या नॉन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ग्रेजुएशन हासिल किया है, वे टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के प्रशिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा :

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) : 28 वर्ष
  • टेक्निशियन अप्रेंटिस : 35 वर्ष
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) : 28 वर्ष
  • एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • पीडब्ल्यूडी को भारत सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड :

8000 – 9000 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

इंटरव्यू के बेसिस पर।

इंटरव्यू शेड्यूल :

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा।
  • इंटरव्यू का पता : इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि, तिरुनेलवेली जिला, तमिल, तमिलनाडु”

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

खबरें और भी हैं…

#Recruitment #posts #including #graduate #apprentice #IPRC #years #age #relaxation #selection #interview #सरकर #नकर #IPRC #म #गरजएट #अपरटस #सहत #पद #पर #नकल #भरत #एसस #एसट #क #उमर #म #सल #क #छट #इटरवय #स #सलकशन