- Hindi News
- Career
- Recruitment For 1499 Teaching And Non teaching Posts In DSSSB, Salary More Than 55 Thousand, Fee Rs 100
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीटी, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सैनेटिरी इंस्पेक्टर, लेबोरेटरी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है। कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक।
आयु सीमा :
18 से 27 साल के बीच।
सैलरी :
18,000-56,900 पे लेवल – 1 के अनुसार।
फीस :
- उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
- महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- “करंट ओपनिंग” सेक्शन पर जाएं और संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
खबरें और भी हैं…
#Recruitment #teaching #nonteaching #posts #DSSSB #salary #thousand #fee #सरकर #नकर #DSSSB #म #टचग #और #नन #टचग #पद #पर #नकल #भरत #सलर #हजर #स #जयद #फस #रपए