0

Recruitment for 3090 posts in Animal Husbandry Management Institute Rajasthan, opportunity for 10th, 12th pass, age limit 45 years | सरकारी नौकरी: पशुपालन प्रबंधन संस्थान राजस्थान में 3090 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं पास को मौका, एज लिमिट 45 वर्ष

  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 3090 Posts In Animal Husbandry Management Institute Rajasthan, Opportunity For 10th, 12th Pass, Age Limit 45 Years

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पशुपालन प्रबंधन संस्थान (IAM)राजस्थान की ओर से 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pashupalanprabandhan.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • केंद्र प्रबंधन अधिकारी: 280 पद
  • कौशल प्रबंधन अधिकारी : 240 पद
  • केंद्र प्रबंधन सहायक : 1400 पद
  • कौशल प्रबंधन सहायक : 720 पद
  • कौशल प्रेरक : 450 पद
  • कुल पदों की संख्या : 3090

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कौशल प्रबंधन सहायक : 12वीं पास
  • कौशल प्रेरक : 10वीं पास
  • केंद्र प्रबंधन अधिकारी : ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • कौशल प्रबंधन अधिकारी : ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • केंद्र प्रबंधन सहायक : 12वीं पास

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 18/ 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40/ 45 वर्ष तय की गई है।

फीस :

  • पोस्ट कोड 101 और 102 के लिए फीस 850 रुपए है।
  • पोस्ट कोड 103, 104 और 105 के लिए फीस 750 रुपए है।

सैलरी :

18,500- 24500 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट pashupalanprabandhan.com पर जाएं।
  • होम पेज पर जिस भर्ती के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरना चाहते है, उसके सामने दिए गए “Apply Now” लिंक पर क्लिक करें।
  • Rajasthan Animal Husbandry Online Application Form में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • जिस पद के लिए आवेदन किया है, उसके लिए फीस का भुगतान करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करके राजस्थान पशुपालन प्रबंधन संस्थान भर्ती 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दें।
  • इंटरव्यू में जरूरत के लिए IAM Application Form 2024 का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

खबरें और भी हैं…

#Recruitment #posts #Animal #Husbandry #Management #Institute #Rajasthan #opportunity #10th #12th #pass #age #limit #years #सरकर #नकर #पशपलन #परबधन #ससथन #रजसथन #म #पद #पर #नकल #भरत #10व #12व #पस #क #मक #एज #लमट #वरष