0

Recruitment for 341 posts in SAIL, opportunity for engineers, age relaxation for reserve category | सरकारी नौकरी: SAIL में 341 पदों पर निकली भर्ती, इंजीनियर्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट

  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 341 Posts In SAIL, Opportunity For Engineers, Age Relaxation For Reserve Category

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं पास के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में)
  • पद के अनुसार कार्य करने का अनुभव।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष।
  • ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गिनती 18 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।

सैलरी :
उम्मीदवारों को सिलेक्ट होने के बाद पहले साल 16,100 – 18,300 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। एस-3 के लिए ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 26, 600-3%-38,920 सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा मेडिकल फेसिलिटी भी मिलेगी।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी और ​ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार : 200 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
  • स्किल / फिजिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • Current Job Openings में अप्लाय लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पहले खुद को रजिस्टर करें।
  • लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फीस जमा करें। फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

खबरें और भी हैं…

#Recruitment #posts #SAIL #opportunity #engineers #age #relaxation #reserve #category #सरकर #नकर #SAIL #म #पद #पर #नकल #भरत #इजनयरस #क #मक #रजरव #कटगर #क #उमर #म #छट