- Hindi News
- Career
- Recruitment For 341 Posts In SAIL, Opportunity For Engineers, Age Relaxation For Reserve Category
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/02/29/10_1709182178.jpg)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/02/29/sail-1_1709191692.jpg)
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में)
- पद के अनुसार कार्य करने का अनुभव।
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष।
- ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- आयु की गिनती 18 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।
सैलरी :
उम्मीदवारों को सिलेक्ट होने के बाद पहले साल 16,100 – 18,300 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। एस-3 के लिए ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 26, 600-3%-38,920 सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा मेडिकल फेसिलिटी भी मिलेगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार : 200 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
- स्किल / फिजिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर करियर लिंक पर क्लिक करें।
- Current Job Openings में अप्लाय लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले खुद को रजिस्टर करें।
- लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- फीस जमा करें। फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
खबरें और भी हैं…
#Recruitment #posts #SAIL #opportunity #engineers #age #relaxation #reserve #category #सरकर #नकर #SAIL #म #पद #पर #नकल #भरत #इजनयरस #क #मक #रजरव #कटगर #क #उमर #म #छट