- Hindi News
- Career
- Relaxation In Last Date Of NEET UG Registration; Apply Till 16th March, Take Help From Helpline Number
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट यानी NEET UG 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 16 मार्च तक अप्लाय कर सकते हैं। अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट्स को exams.nta.ac.in/NEET/ पर विजिट करना होगा।
NTA ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि एप्लीकेशन फॉर्म 16 मार्च को रात 10:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स एग्जाम फीस रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन भर सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
5 मई को होना है NEET UG एग्जाम
NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगी। भारत के अलावा, NTA ने विदेश में 14 शहरों की पहचान की है जहां परीक्षा आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स की संख्या के मामले में NEET UG भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। यह देश भर के सरकारी, प्राइवेट और अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों में ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
पेन एंड पेपर मोड में होगी परीक्षा
NEET एक पेन-एंड-पेपर परीक्षा है, जिसका अर्थ है कि यह ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को OMR शीट पर मल्टीपल च्वाइस सवालों के आंसर दर्ज करने होंगे।
हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद
NEET UG के लिए आवेदन करते समय कोई भी समस्या आने पर, उम्मीदवार NEET UG हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा neet@nta.ac.in पर एक ईमेल लिख सकते हैं। एग्जाम के संबंध में कोई भी अपडेट exams.nta.ac.in/NEET/ और nta.ac.in पर ही जारी किया जाएगा।
अभी अप्लाय करने के लिए यहां क्लिक करें
#Relaxation #date #NEET #registration #Apply #16th #March #helpline #number #EduCare #नयज #NEET #रजसटरशन #क #लसट #डट #म #छट #मरच #तक #कर #अपलय #हलपलइन #नबर #स #ल #मदद