0

Rishabh Pant IPL 2024 | Delhi Capitals Coach Ricky Ponting On Rishabh Pant IPL Return | दिल्ली के कोच पोंटिंग बोले- ऋषभ पंत IPL खेलेंगे: इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करेंगे, पर कप्तानी और विकेटकीपिंग अभी तय नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऋषभ पंत 16 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए थे। - Dainik Bhaskar

ऋषभ पंत 16 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत IPL 2024 के लिए तैयार हैं। पोटिंग ने बताया कि पंत ने खुद कहा कि वह टीम के लिए खेलेंगे। कोच ने कहा कि पंत का विकेटकीपिंग और कप्तानी करना कन्फर्म नहीं है, लेकिन वह बैटिंग जरूर करेंगे।

ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद इलाज और रिकवरी के चलते वो फील्ड से दूर रहे।

30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने 10 फरवरी 2023 को बैसाखी के सहारे चलने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने 10 फरवरी 2023 को बैसाखी के सहारे चलने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

ऋषभ पंत ने 16 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन अटेंड किया था। वह कप्तान रोहित शर्मा और बाकी प्लेयर्स से बात करते भी नजर आए।

ऋषभ पंत ने 16 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन अटेंड किया था। वह कप्तान रोहित शर्मा और बाकी प्लेयर्स से बात करते भी नजर आए।

पंत से पूछूंगा तो वो बोलेंगे, हर मैच खेलूंगा और कीपिंग भी करूंगा- पोंटिंग
रिकी पोंटिंग इस वक्त मेलबर्न में हैं। उन्हें अमेरिका की मेजर लीग (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का हेड कोच बनाया गया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान IPL और पंत पर सवाल किया गया। पोंटिंग ने कहा कि पंत से पूरा टूर्नामेंट खेलने की उम्मीद करना ठीक नहीं, लेकिन वह जितना भी खेलें, टीम के लिए बोनस होगा।

पोंटिंग ने कहा, ‘ऋषभ कितने मैच खेल पाएंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। टूर्नामेंट शुरू होने में 6 ही सप्ताह का समय बचा है इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह विकेटकीपिंग कर सकेंगे।’

दिल्ली के कोच ने कहा, ‘एक चीज की गारंटी देता हूं, अगर मैं पंत से अभी पूछूं तो वह कहेंगे कि मैं हर मैच खेलूंगा, कीपिंग भी करूंगा और नंबर 4 पर बैटिंग भी करूंगा। पंत इसी तरह सोचते हैं और हम उन्हें जल्द से जल्द पूरी तरह फिट देखना चाहते हैं।’

रिकी पोटिंग ने कहा कि पंत IPL में 10 मैच तो जरूर खेलेंगे।

रिकी पोटिंग ने कहा कि पंत IPL में 10 मैच तो जरूर खेलेंगे।

पंत की गैरमौजूदगी में 14 में से सिर्फ 5 मैच जीती थी दिल्ली
पोंटिंग बोले, ‘पंत शानदार खिलाड़ी हैं। वह हमारे कप्तान हैं और पिछले साल हमने उन्हें बहुत मिस किया। वह एक्सीडेंट के बाद 12-13 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। मैं तो यही कहूंगा कि इस तरह के एक्सीडेंट से बच जाना ही चमत्कार है, वह तो अब क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार हैं।’

पोंटिंग ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंत जल्दी फिट हो जाएं। अगर वह पूरा टूर्नामेंट नहीं भी खेल सके तो 14 में से 10 मुकाबले तो जरूर ही खेलेंगे। फील्डिंग नहीं कर सके तो इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करेंगे।’

पोंटिंग ने कन्फर्म किया कि अगर पंत कप्तानी नहीं कर सके तो डेविड वॉर्नर ही टीम की कमान संभालेंगे। वॉर्नर ने पिछले सीजन दिल्ली की कप्तानी की थी, लेकिन टीम 14 मैचों में महज 5 जीत के साथ 9वें नंबर पर रही थी।

ऋषभ पंत (काली टी-शर्ट) पिछले महीने बेंगलुरु में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंचे थे।

ऋषभ पंत (काली टी-शर्ट) पिछले महीने बेंगलुरु में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंचे थे।

बांग्लादेश के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर आखिरी क्रिकेट मैच खेला था। यह एक टेस्ट मैच था। इस मुकाबले के 5 दिन बाद 30 दिसंबर को पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। तब से वह रिकवरी कर रहे हैं और उनके मार्च 2024 तक पूरी तरह फिट होने की संभावनाएं हैं।

​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

#Rishabh #Pant #IPL #Delhi #Capitals #Coach #Ricky #Ponting #Rishabh #Pant #IPL #Return #दलल #क #कच #पटग #बल #ऋषभ #पत #IPL #खलग #इमपकट #पलयर #बनकर #बटग #करग #पर #कपतन #और #वकटकपग #अभ #तय #नह