स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋषभ पंत पिछले साल भी IPL नहीं खेल सके थे।
ऋषभ पंत को अब तक IPL खेलने के लिए फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिल सका है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की फिटनेस रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) की ओर से टीम मैनेजमेंट को कोई जवाब नहीं मिला। IPL 22 मार्च से शुरू होगा।
दैनिक भास्कर के सूत्रों के अनुसार, पंत को BCCI से फिटनेस टेस्ट पास होने का सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिला है। इस कारण उनके IPL खेलने पर संशय है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के एक्सपर्ट पंत को मैच खेलने को लेकर फिट नहीं मान रहे हैं।
पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से जब इस बारे में दैनिक भास्कर ने सवाल किया तो उन्होंने इसका खंडन नहीं किया और सिर्फ इतना कहा कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पंत दिल्ली के स्क्वॉड में भी शामिल नहीं
सूत्रों की मानें तो फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वॉड में अब तक ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट BCCI से रिक्वेस्ट कर पंत को एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में स्क्वॉड में रख सकता है।
ऋषभ पंत ने कुछ दिन पहले विकेटकीपिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया था।
गांगुली ने कहा था- 5 मार्च को मिलेगी रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंत फिट हैं और IPL खेल सकते हैं। NCA 5 मार्च को उनकी फिटनेस रिपोर्ट देगा। हालांकि 9 मार्च तक भी पंत की रिपोर्ट सामने नहीं आई।
दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर ने भी कहा था- पंत करेंगे कप्तानी
DC टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल ने भी कहा था कि पंत IPL के शुरुआती मैच खेलेंगे। वह फर्स्ट हाफ में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उन्होंने बैटिंग करनी शुरू कर दी है, वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। IPL से पहले तक वह फिट हो जाएंगे।
दिसंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं पंत
पंत दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उनका 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उनके दाहिने पैर के घुटने की तीन सर्जरी हुई। वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी कर रहे हैं।
पंत पिछले सप्ताह बेंगलुरु में NCA की ओर से आयोजित अभ्यास मैच में खेले थे। इसमें उन्होंने बैटिंग की थी। वह टीम इंडिया के साथ नेट्स में भी बैटिंग कर चुके हैं।
ऋषभ पंत का 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था।
पंत ने विकेटकीपिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया
पंत ने कुछ दिन पहले विकेटकीपिंग और एक्सरसाइज करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था। वह NCA के 20 ओवर के ट्रेनिंग मैच में बल्लेबाजी और फील्डिंग भी करते नजर आए थे।
दिल्ली कैपिटल्स घरेलू ग्राउंड के 2 मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी
दिल्ली कैपिटल्स टीम घरेलू ग्राउंड पर खेले जाने वाले अपने 2 शुरुआती मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के प्लेऑफ सहित 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने हैं। जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स को घरेलू ग्राउंड के अपने दो मैचों को विशाखापट्टनम में शिफ्ट करना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (बाएं) ने भी कहा था कि पंत IPL खेलने के लिए कॉन्फिडेंट हैं।
#Rishabh #Pant #IPL #Update #BCCI #Clearance #Delhi #Capitals #Squad #पत #क #IPL #खलन #पर #सशय #सतर #बल #NCA #स #फटनस #कलयरस #नह #मल #दलल #न #सकवड #म #भ #नह #रख