स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट की सीरीज 4-1 से हराई।
रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि जिस दिन खेलने का मन नहीं हुआ। उस दिन बोर्ड से बात करूंगा और रिटायरमेंट का फैसला ले लूंगा। हालांकि वह फिलहाल खुद को बेस्ट फॉर्म में महसूस कर रहे हैं, इसलिए अपनी टीम को फियरलेस बनाना चाहते हैं।
रोहित ने धर्मशाला टेस्ट के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए आंकड़े जरूरी है लेकिन मैं चाहता हूं कि सभी प्लेयर्स निडर क्रिकेट खेले, नंबर्स उनका साथ दे ही देंगे।’
जब मन होगा तब रिटायरमेंट ले लूंगा
रोहित ने धर्मशाला में इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत के बाद कहा, ‘मुझे लगता है एक दिन मैं उठूंगा और महसूस करूंगा कि अब आगे नहीं खेल पाऊंगा। मैं सीधे बोर्ड से बात करूंगा और उन्हें इस बारे में बता दूंगा। लेकिन सच कहूं तो पिछले 2-3 साल से मैं अपना बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं।’
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाए।
माइलस्टोन के लिए न खेले खिलाड़ी
रोहित ने आगे कहा, ‘मैं टीम में माइलस्टोन के लिए खेलने का कल्चर खत्म करना चाहता हूं। चाहता हूं कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा फ्रीडम के साथ खेले। अगर खिलाड़ी गेम की सिचुएशन पर फोकस करेंगे तो नंबर और माइलस्टोन खुद ही आ जाएंगे।
मैं नंबर और आंकड़ों पर ध्यान देने वाला खिलाड़ी नहीं हूं। हां, बड़े रन बनाना भी जरूरी है लेकिन इस टीम में सिचुएशन के हिसाब से खेलने का कल्चर बन रहा है। मैं इसे ही आगे कन्टीन्यू करवाना चाहता हूं। मेरे खिलाड़ी खुलकर क्रिकेट खेल रहे हैं और यही मेरी सबसे बड़ी जीत है। क्रिकेट में आंकड़ों की अहमियमत को मैं पूरी तरह अपनी टीम से बाहर करना चाहता हूं।’
फियरलेस क्रिकेट खेलना जरूरी
रोहित ने आगे कहा, ‘खिलाड़ी पर्सनल स्कोर पर ध्यान नहीं दे रहे। अगर आप सिचुएशन के हिसाब से खेलेंगे तो नंबर खुद ही आपके साथ रहेंगे। फियरलेस क्रिकेट खेलकर टीम को जीत दिलाना बहुत ज्यादा जरूरी है। फिफ्टी और सेंचुरी भी जरूरी है, लेकिन टीम स्पोर्ट में इन चीजों को मैं फोकस से दूर करना चाहता हूं।’
रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट की सीरीज 4-1 से हराई।
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 सेंचुरी लगाई
कप्तान रोहित की फियरलेस सोच की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट की सीरीज में 4-1 से हराया। पहले मुकाबले में भारत को हार मिली लेकिन टीम ने कमबैक किया और बाकी चारों मुकाबले जीतकर सीरीज जीत ली। रोहित ने सीरीज में 44.44 की औसत से 9 पारियों में 400 रन बनाए। इनमें 2 शतक और एक फिफ्टी शामिल रही।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 32 टेस्ट में 50.03 की औसत से 2552 रन हैं। इनमें 9 सेंचुरी और 7 फिफ्टी शामिल रहीं। 212 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने 2 सेंचुरी लगाई।
रोहित की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा
रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने सेमीफाइनल तक लगातार 10 मुकाबले जीते। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ गया।
इस दौरान रोहित ने फियरलेस अप्रोच में बैटिंग कर शुरुआत से अटैक किया और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वर्ल्ड कप के 11 मैचों में रोहित ने 54.27 की औसत से 597 रन बनाए। इनमें एक सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल रहीं। टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा रन विराट कोहली ही बना सके। कोहली के नाम 11 मैचों में 765 रन रहे।
#Rohit #day #wake #retirement #रहत #बल #कस #दन #उठग #और #रटयरमट #ल #लग #अभ #बसट #करकट #खल #रह #ह #टम #क #फयरलस #बनन #पर #फकस