03:48 AM5 फ़रवरी 2024
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड को करना होगा रिकॉर्ड चेज
जैक क्रॉले चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी आगे बढ़ाएंगे।
इंग्लैंड को विशाखापट्टनम टेस्ट जीतने के लिए रिकॉर्ड चेज करना होगा। भारत में अब तक किसी भी टीम ने चौथी पारी में इतना बड़ा टारगेट हासिल नहीं किया है। सबसे बड़ा टारगेट भारत ने ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था। तब टीम ने चेन्नई में 4 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे।
भारत में इंग्लैंड का चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर 241/5 है, जो टीम ने 1964 में चेन्नई के मैदान पर बनाया था। विदेशी टीमों में भी भारत में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने 2017 में बनाया था। तब टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया था।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 399 के रन चेज में अपना पहला विकेट गंवा दिया।
इंग्लैंड अपने टेस्ट इतिहास में 3 ही बार चौथी पारी में 399 से ज्यादा रन बना सकी है, लेकिन तीनों बार टीम मुकाबला नहीं जीत सकी। टीम ने आखिरी बार 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 417 रन बनाए थे।
टेस्ट में इंग्लैंड का सबसे बड़ा रन चेज भारत के खिलाफ ही आया है। टीम ने 2022 में ही बर्मिंघम के मैदान पर 3 विकेट के नुकसान पर 76.4 ओवर में 378 रन का टारगेट चेज कर लिया था।
#Rohit #Sharma #India #England #2nd #Test #Day #LIVE #Score #Update #Shubman #Gill #Kuldeep #Yadav #भरत #न #रन #स #जत #वशखपटटनम #टसट #इगलड #पर #समट #बमरह #क #वकट #यशसव #क #दहर #शतक #टरनग #पइट