0

Samsung Galaxy A35 And A55 5G Price 2024 Features And Specification Details | सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के दो स्मार्टफोन आज लॉन्च होंगे: इनमें 6.6 इंच डिस्प्ले और  50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹34,000

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया स्मार्टफोन (सैमसंग वेबसाईट) - Dainik Bhaskar

सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया स्मार्टफोन (सैमसंग वेबसाईट)

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग आज यानी 11 मार्च को भारत में सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के दो स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी A35’ और ‘सैमसंग गैलेक्सी A55’ लॉन्च करेगी।

सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स में 6.6 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

गैलेक्सी A35 की शुरुआती कीमत ₹34,000 और गैलेक्सी A55 का प्राइस 43,000 रुपए हो सकती है। सैमसंग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च डेट की जानकारी दी है।

कंपनी ने इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी गई है। उन्हीं के आधार पर हम दोनों स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A35 और सैमसंग गैलेक्सी A55: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : सैमसंग A सीरीज के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 और पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स हो सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी A35 के बैक पैनल पर 50MP+8MP+5MP और सैमसंग गैलेक्सी A55​​​​ में 50MP+12MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए A35 में 13MP जबकि A55 में 32MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।

बैटरी और चार्जिंग : सैमसंग गैलेक्सी के दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी कंपनी मिलेगी। इसमें A35 में 18W चार्जिंग और A55 में 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

प्रोसेसर : परफॉर्मेंस से लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सैमसंग एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर कंपनी दे सकती।

रैम और स्टोरेज : कंपनी स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी A35: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.6 इंच
रिफ्रेश रेट 120Hz
रियर कैमरा 50MP+8MP+5MP
फ्रंट कैमरा 13MP
प्रोसेसर

सैमसंग एक्सिनोस 1380

OS एंड्रॉयड 14
रैम और स्टोरेज 8GB+128GB
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh; 18W

सैमसंग गैलेक्सी A55: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.6 इंच
रिफ्रेश रेट 120Hz
रियर कैमरा 50MP+12MP+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
प्रोसेसर

सैमसंग एक्सिनोस 1380

OS एंड्रॉयड 14
रैम और स्टोरेज 8GB+128GB और 8GB+256GB
बैटरी और चार्जिंग 5000mAh; 35W

खबरें और भी हैं…

#Samsung #Galaxy #A35 #A55 #Price #Features #Specification #Details #समसग #गलकस #सरज #क #द #समरटफन #आज #लनच #हग #इनम #इच #डसपल #और #50MP #क #टरपल #कमर #सटअप #मलग #एकसपकटड #परइस