0

Sarkari Naukri Central Railway Doctors Recruitment Details Update | सरकारी नौकरी: सेंट्रल रेलवे में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की भर्ती, 22 अप्रैल को वाक इन इंटरव्यू से सिलेक्शन; हर महीने 35 हजार से ज्यादा सैलरी

  • Hindi News
  • Career
  • Sarkari Naukri Central Railway Doctors Recruitment Details Update

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल रेलवे के मेडिकल डिपार्टमेंट में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए भर्ती निकली है। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवार 22 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। ये इंटरव्यू मुंबई के डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल में होगा।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • ऑन्कोलॉजी : 1
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ : 1
  • एनेस्थीसिया : 1

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
MBBS के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, DM, DNB या डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

आयु सीमा :
इन पदों पर भर्ती के लिए मैक्सिमम ऐज लिमिट 40 साल है। SC ST कैंडिडेट्स को इसमें 5 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी :
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का सर्विस टर्म 3 सालों का होगा।

बेसिक पे : 26,950 रुपए हर महीने

ग्रेड पे : 6,600 रुपए हर महीने

ऐसे करें आवेदन :

  • अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू हॉल में पहुंचे।
  • डेट ऑफ बर्थ, क्वालिफिकेशन, NMC, MCI रजिस्ट्रेशन, कास्ट सर्टिफिकेट और वर्क एक्सपीरियंस के सर्टिफिकेट्स की सेल्फ-अट्टेस्टेड कॉपी लेकर जाएं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

खबरें और भी हैं…

#Sarkari #Naukri #Central #Railway #Doctors #Recruitment #Details #Update #सरकर #नकर #सटरल #रलव #म #सनयर #रजडट #डकटरस #क #भरत22 #अपरल #क #वक #इन #इटरवय #स #सलकशन #हर #महन #हजर #स #जयद #सलर