- Hindi News
- Business
- Sensex Opened 56 Points Higher At 74,175, Opportunity To Invest In Gopal Snacks Limited’s IPO.
मुंबई56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 11 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 56 अंक की बढ़त के साथ 74,175 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में भी 24 अंक की तेजी रही। ये 22,517 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है।
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड क IPO आज यानी 6 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹381-₹401 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,881 खर्च करने होंगे।
गुरुवार को मार्केट ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले 7 मार्च को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,245 का और निफ्टी ने 22,525 का लेवल छुआ। हालांकि, बाद में ये नीचे आया और सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 74,119 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 19 पॉइंट की तेजी रही। ये 22,493 के स्तर पर बंद हुआ था।
#Sensex #opened #points #higher #opportunity #invest #Gopal #Snacks #Limiteds #IPO #ससकस #अक #बढ़कर #पर #खल #नफट #म #भ #अक #क #तज #गपल #सनकस #लमटड #क #IPO #म #नवश #क #मक