स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में फेल रहे। टूर्नामेंट के इस सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है।
रविवार को मैच के दूसरे दिन मुंबई के बैटर अय्यर 8 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तमिलनाडु के राइट आर्म मीडियम पेसर संदीप वॉरियर ने बोल्ड किया।
मुंबई ने दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। शार्दूल ठाकुर 78 और तनुष कोटियान 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले मुशीर खान ने 55 रन की पारी खेली। तमिलनाडु के लिए अब तक साई किशोर ने छह विकेट लिए। वॉरियर और कुलदीप सेन को 1-1 विकेट मिला।
तमिलनाडु के लिए अब तक साई किशोर ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।
तमिलनाडु की पहली पारी फेल
इससे पहले, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शनिवार को मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन पर ही ढेर हो गई। तमिलनाडु की तरफ से टॉप स्कोरर विजय शंकर रहे। उन्होंने 44 रन बनाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 43 रन की पारी खेली।
मुंबई की तरफ से पहली पारी में तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान और तनुष कोटियान को 2-2 विकेट मिले। मोहित अवस्थी को एक विकेट मिला।
श्रेयस ने रणजी क्वार्टर फाइनल नहीं खेला
श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप में 530 रन बनाने के बाद टीम के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज भी खेली। उन्हें फिर अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया, इस दौरान उन्होंने मुंबई से रणजी मैच खेला। श्रेयस को फिर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में मौका मिला लेकिन खराब फॉर्म के कारण आखिरी 3 टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद श्रेयस ने मुंबई से रणजी ट्रॉफी ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला और क्वार्टर फाइनल नहीं खेला। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बताया कि वे चोटिल थे, जबकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने उन्हें पूरी तरह फिट बताया था। इस दौरान अय्यर ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था।
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड क खिलाफ शुरुआती दो मैचों में 104 रन बनाए।
#Shreyas #Iyer #Ranji #Trophy #Semi #Final #Mumbai #Tamil #Nadu #Update #रणज #टरफ #समफइनल…दसर #दन #शरयस #अययर #पहल #पर #म #फल #बल #पर #रन #ह #बन #सक