स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शानाका ने श्रीलंका के लिए 71 वनडे खेले हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन घरेलू वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका को 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को पेल्लेकेले में खेला जाएगा। शनाका को इससे पहले जिम्मबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिल पाई थी।
शनाका के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मीडिल ऑर्डर बैटर नुवानिदु फर्नांडो और लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने और सलामी बल्लेबाज शेवोन डेनियल को टीम में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप के बाद शनाका को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था
वर्ल्ड कप के बाद दासुन शनाका को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए शनाका की जगह कुसल मेंडिस को टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्हें तीन वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई थी, लेकिन पहले दो मुकाबलों में 8 और 7 के स्कोर के बाद उन्हें तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था।
शनाका ने श्रीलंका के लिए 71 वनडे खेले
शनाका श्रीलंका के लिए 71 वनडे, 6 टेस्ट और 91 टी-20 खेल चुके है। उन्होंने 41 वनडे में और 48 टी-20 में टीम की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में टी-20 एशिया कप की ट्रॉफी भी जीती थी।
वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने किया खराब प्रदर्शन
श्रीलंका वर्ल्ड कप में 9 लीग मुकाबलों में से केवल 2 मैच ही जीते थे। उसे सात मैचों में हार मिली। पॉइंट टेबल में वह 9वें स्थान पर रहा था। उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार मिली थी। वहीं भारत के खिलाफ 302 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे। 358 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 55 रन ही बना सकी थी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज श्रीलंका ने 2-1 से जीता
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीसीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने पक्ष में किया था। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। जबकि दूसरा मैच श्रीलंका ने 2 विकेट और आखिरी मैच 8 विकेट से जीता था।
कुसल मेंडिस की कप्तानी में बल्लेबाजों का रहा बेहतर प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कुसल मेंडिस के साा ही पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानाज का प्रदर्शन रहा था। वहीं वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना ने स्पिन की गेंदबाजी संभाली थी। दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन और करुणारत्ने ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाला था।
श्रीलंका वनडे टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, सहान अराचिगे, शेवोन डैनियल, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, दुनिथ वेललागे, प्रमोद मदुशन , अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा
#AFG #ODI #Series #Squad #Kusal #Mendis #Dushmantha #Chameera #शरलक #क #परव #कपतन #दसन #शनक #वनड #सरज #स #बहर #फरनडवडरस #टम #म #शमल #अफगनसतन #क #खलफ #मकबल #खलग #टम