सिलहट1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहला और तीसरा मुकाबला जीता।
श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 28 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 टी-20 की सीरीज भी 2-1 के अंतर से जीत ली। श्रीलंका से नुवान थुषारा ने हैट्रिक लेने के साथ पारी में 5 विकेट लिए। उनकी ही टीम के कुसल मेंडिस प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
सिलहट में शनिवार को श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कुसल मेंडिस ने दिलाई शानदार शुरुआत
शनिवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका ने 18 रन के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा का विकेट गंवा दिया। लेकिन ओपनर कुसल मेंडिस दूसरे एंड पर टिक गए। उन्होंने कमिंडु मेंडिस के साथ 34 रन और वनिंदू हसरंगा के साथ 59 रन की पार्टनरशिप की।
श्रीलंका ने 111 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए, मेंडिस फिर भी टिके रहे। वह 17वें ओवर में 86 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि तब तक टीम का स्कोर 140 तक पहुंच चुका था।
शनाका ने 174 तक पहुंचाया
मेंडिस के विकेट के बाद चरिथ असलंका 3 और एंजलो मैथ्यूज 10 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में पूर्व कप्तान दसुन शनाका ने 9 बॉल पर 19 रन बनाए और टीम का स्कोर 174 रन तक पहुंचा दिया। वह पारी की आखिरी बॉल पर रन आउट हो गए।
बांग्लादेश से रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक सफलता शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान को भी मिली।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब, थुषारा ने पावरप्ले में हैट्रिक ली
175 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में लिट्टन दास 7 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा का शिकार हो गए। चौथे ओवर में फिर नुवान थुषारा ने हैट्रिक ले ली। उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो, तौहिद हृदोय और महमूदुल्लाह को पवेलियन भेजा। छठे ओवर में उन्होंने सौम्य सरकार को भी बोल्ड कर दिया।
कप्तान वनिंदू हसरंगा ने फिर जैकर अली को LBW किया, यहां टीम ने 32 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।
रिशाद, तस्कीन और मेहदी ने 100 के पार पहुंचाया
6 विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। मेहदी 19 रन बनाकर हसरंगा का ही शिकार हुए। नंबर-8 पर उतरे रिशाद हुसैन ने फिर तस्कीन अहमद के साथ स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। रिशाद 30 बॉल पर 53 रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार हुए।
थुषारा ने फिर शोरिफुल इस्लाम को कैच आउट कराया और अपने स्पेल में 5वां विकेट लिया। आखिर में तस्कीन अहमद 31 रन बनाकर शनाका का शिकार हुए और बांग्लादेश की पारी सिमट गई। टीम ने 19.4 ओवर में 146 रन बनाए और 28 रन से मुकाबला गंवा दिया।
रिशाद हुसैन ने 30 बॉल पर 53 रन बनाए।
हसरंगा को 2 विकेट
श्रीलंका से नुवान थुषारा ने महज 20 रन देकर 5 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। कप्तान वनिंदू हसरंगा को 2 सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट दसुन शनाका, महीश तीक्षणा और धनंजय डी सिल्वा को मिला।
नुवान थुषारा को हैट्रिक समेत 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
श्रीलंका ने 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीती। पहला मुकाबला टीम ने 3 रन से जीता, वहीं दूसरा मुकाबला 8 विकेट से गंवाया। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज 13 मार्च से शुरू होगी।
#Sri #Lanka #won #T20 #runs #शरलक #न #रन #स #जत #तसर #ट20 #बगलदश #क #सरज #स #हरई #नवन #थषर #क #हटरक #मडस #पलयर #ऑफ #द #सरज