0

srilanka vs Afghanistan one off test update highlights | कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन अफगानिस्तान 199/1: इब्राहिम जादरान का शतक, टीम अब भी 42 रन पीछे; श्रीलंका ने 439 रन बनाए

कोलंबो4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वनऑफ टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका 439 पर ऑलआउट हुआ और अफगानिस्तान ने दूसरी पारी की शुरुआत की।

शनिवार को कोलंबो के SSC मैदान पर अफगानिस्तान ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट पर 199 रन बनाए। इब्राहिम जादारान 101 रन और रहमत शाह 46 रन बना कर नाबाद है।

इससे पहले श्रीलंका पहली पारी में 439 पर ऑलआउट हो गया। तीसरे दिन टीम ने 410/6 के आगे खेलना शुरू किया था।

इब्राहिम जादारान का पहला शतक
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया. वे 101 रन बना कर नाबाद है। उन्होंने अपने करियर में 6 टेस्ट खेले हैं।

चाचा-भतीजे के बीच हुई शतकीय साझेदारी
श्रीलंका के स्कोर में दूसरी पारी में बढ़त लेने उतरे ओपनर इब्राहिम जादरान और नूर अली जादरान ने बीच शतकीय साझेदारी हुई। नूर अली जादरान ओपनर इब्राहिम जादरान के चाचा हैं। नूर अली अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। उनका विकेट असिथा फर्नांडो ने लिया।

श्रीलंका ने 29 रन बनाने में 4 विकेट खो दिए
तीसरे दिन श्रीलंका ने 6 विकेट पर 410 रन के स्कोर के आगे खेल जारी किया। सदीरा समरविक्रमा 21 रन बना कर नाबाद थे, लेकिन यहां से टीम 29 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

समरविक्रमा 27 रन, प्रभात जयसूर्या 2 रन और असिथा फर्नांडो 0 रन बना कर आउट हुए। वहीं, चमिका गुनासेकरा 16 रन बना कर रिटायर्ड हर्ट हो गए। विश्वा फर्नांडो 2 बॉल खेलकर 0 रन पर नाबाद रहें।

नवीद ने लिए 4 विकेट
अफगानिस्तान के 18 साल के पेसर नवीज जादरान ने 4 विकेट लिए। उन्होंने फर्नांडो, चांदीमल, समरविक्रमा और जयसूर्या के विकेट लिए। नवीद के अलावा केस अहमद और निजात मसूद को 2-2 विकेट मिले।

दूसरे दिन श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर 212 रन की बढ़त बनाई
शनिवार को कोलंबो के SSC मैदान पर श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 410/6 का स्कोर बनाया।सदीरा समरविक्रमा 21 रन बना कर नाबाद रहे। मेजबान टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत 80/0 के स्कोर के आगे की। एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, करुणारत्ने ने अर्धशतक जमाया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

#srilanka #Afghanistan #test #update #highlights #कलब #टसट #क #तसर #दन #अफगनसतन #इबरहम #जदरन #क #शतक #टम #अब #भ #रन #पछ #शरलक #न #रन #बनए