0

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates 12 february | सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर 71,722 पर खुला: IT और मेटल शेयर्स में तेजी, पेटीएम का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा

  • February 12, 2024

मुंबई36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी सोमवार (12 फरवरी) को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 127 अंक की बढ़त के साथ 71,722 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 18 अंक की बढ़त रही, ये 21,800 के स्तर पर ओपन हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT और मेटल शेयर्स में ज्यादा तेजी है। वहीं आज पेटीएम के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

पेटीएम के शेयर का हाल सुबह 9:23 बजे का है।

पेटीएम के शेयर का हाल सुबह 9:23 बजे का है।

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
सरकार आपको एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) में निवेश करने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के तहत 12 से 16 फरवरी तक सोने में निवेश का मौका मिलेगा। RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का दाम 6,263 रुपए प्रति एक ग्राम तय किया है।

भारत सरकार ने रिजर्व बैंक की एडवाइस पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड में पेमेंट करने वाले निवेशकों को निर्धारित कीमत में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है। RBI ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 6,213 रुपए होगी।

पिछले हफ्ते बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार (9 जनवरी) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 167 अंक की बढ़त के साथ 71,595 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 64 अंक की बढ़त रही, ये 21,782 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी।

#Stock #Market #BSE #Sensex #NSE #Nifty #Updates #february #ससकस #अक #बढ़कर #पर #खल #और #मटल #शयरस #म #तज #पटएम #क #शयर #स #जयद #चढ़