मुंबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (9 जनवरी) को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 18 अंक की गिरावट के साथ 71,410 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 10 अंक की बढ़त रही, ये 21,727 के स्तर पर ओपन हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है। पेटीएम के शेयर में आज 5% से ज्यादा की गिरावट है।
पेटीएम के शेयर का हाल सुबह 9:20 बजे का है।
3 IPO में पैसा लगाने का मौका
आप 3 IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसा लगा सकते हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB), राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO खुला हुआ है। रिटेल निवेशक इन तीनों IPO में आज यानी 9 फरवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। तीनों कंपनी के शेयर 14 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 8 गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 723 अंक की गिरावट के साथ 71,428 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 212 अंक की गिरावट रही, ये 21,717 के स्तर पर बंद हुआ था। पेटीएम के शेयर में आज 10% की गिरावट रही थी।
#Stock #Market #BSE #Sensex #NSE #Nifty #Updates #february #शयर #बजर #म #फलट #करबर #ससकस #अक #गरकर #पर #खल #पटएम #म #स #जयद #क #गरवट