0

TCS Share Price Record; Tata Consultancy Services Vs Reliance Market Cap | TCS का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ के पार: ऐसा करने वाली देश की दूसरी कंपनी, टाटा ग्रुप का मार्केट कैप ₹30 लाख करोड़ हुआ

  • Hindi News
  • Business
  • TCS Share Price Record; Tata Consultancy Services Vs Reliance Market Cap

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹15 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। BSE के अनुसार मंगलवार को मार्केट बंद होने पर इसका मार्केट कैप 15.12 लाख करोड़ रुपए रहा।

TCS 15 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली टाटा ग्रुप की पहली कंपनी है। इसके अलावा आज टाटा ग्रुप का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 30 लाख करोड़ के पार निकल गया है।

TCS देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से TCS देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा ये 15 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की दूसरी कंपनी है। पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्री है, जिसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.32 लाख करोड़ है।

आज TCS के शेयर में रही 4% की तेजी
आज यानी मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को यह स्टॉक करीब 4.05% की तेजी रही। कंपनी का शेयर 160.70 रुपए (4.05%) की बढ़त के साथ 4,133.45 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले आज इसने 4147 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया।

मंगलवार को TCS के शेयर का हाल।

मंगलवार को TCS के शेयर का हाल।

#TCS #Share #Price #Record #Tata #Consultancy #Services #Reliance #Market #Cap #TCS #क #मरकट #कप #लख #करड़ #क #पर #ऐस #करन #वल #दश #क #दसर #कपन #टट #गरप #क #मरकट #कप #लख #करड़ #हआ