0

Teachers in Gujarat fined Rs 1.54 crore for mistake in checking answer sheets of 10th-12th board | EduCare न्यूज: 10वीं-12वीं बोर्ड की कॉपियां चेक करने में हुई गलती, 9 हजार शिक्षकों पर लगा 1.5 करोड़ रुपए जुर्माना

  • Hindi News
  • Career
  • Teachers In Gujarat Fined Rs 1.54 Crore For Mistake In Checking Answer Sheets Of 10th 12th Board

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात में 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट के मार्क्स कैलकुलेशन के दौरान टोटल मार्क्स में गलती करने पर 9,218 स्कूल टीचर्स पर 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया।

मंगलवार 6 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के सवाल का जवाब देते हुए राज्य के शिक्षामंत्री कुबेर डिंडोर ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 2022 और 2023 में 10वीं क्लास के 3,350 और 12वीं क्लास के 5,868 टीचर्स ने आंसर शीट चेक करते समय मार्क्स कैलकुलेशन में गलतियां की थीं। राज्य ने इन शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, जो प्रति शिक्षक लगभग 1,600 रुपए होता है।

6,561 शिक्षक दे चुके हैं जुर्माना

9,218 दोषी शिक्षकों में से 6,561 शिक्षक पहले ही 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना जमा कर चुके हैं। इनमें 10वीं क्लास की आंसर शीट चेक करने वाले 2,563 शिक्षक और 12वीं क्लास की आंसर शीट चेक करने वाले 3,998 शिक्षक शामिल हैं। वहीं, 2657 शिक्षकों ने 50.97 लाख रुपए का जुर्माना अभी तक नहीं भरा है।

बता दें कि, मार्च 2022 की बोर्ड परीक्षा में गलतियां करने वाले शिक्षकों से बकाया जुर्माना राशि वसूलने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने उनके स्कूल मैनेजमेंट और संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के जरिए संपर्क किया।

शिक्षा विभाग ने वसूली नोटिस जारी किया

कुबेर डिंडोर ने कहा कि ऐसे शिक्षक, जिन्होंने मार्च 2023 में आयोजित बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट्स के मार्क्स कैलकुलेशन में गलतियां कीं और अभी तक जुर्माना नहीं भरा है, उन्हें विभाग की तरफ से वसूली नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, ऐसी गलतियां दोबारा न हो इसके लिए सरकार ने आंसर शीट के मार्क्स कैलकुलेशन के लिए एक वेरिफायर की नियुक्ति भी कर दी है।

खबरें और भी हैं…

#Teachers #Gujarat #fined #crore #mistake #checking #answer #sheets #10th12th #board #EduCare #नयज #10व12व #बरड #क #कपय #चक #करन #म #हई #गलत #हजर #शकषक #पर #लग #करड #रपए #जरमन