0

Toyota again becomes the world’s number 1 carmaker company | टोयोटा दुनिया की टॉप-सेलिंग कार मेकर कंपनी: 2023 में 1.12 करोड़ कार बेचीं, फॉक्सवैगन को लगातार चौथी बार पीछे छोड़ा

7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा मोटर कॉर्प 2023 में दुनिया की टॉप-सेलिंग कार मेकर कंपनी बन गई है। इस दौरान कंपनी ने दुनियाभर में 11.2 मिलियन (1.12 करोड़) गाड़िया बेचीं। टोयोटा ने लगातार चौथे साल जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन को पीछे छोड़ा है। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही फॉक्सवैगन ने 12% की सालाना (ईयर-ऑन-ईयर) ग्रोथ के साथ 92.4 लाख कारें बेचीं।

कंपनी के प्रोडक्शन में भी हुआ इजाफा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की इस बिक्री में उसकी सहायक कंपनियां दाइहात्सू और हिनो की भी हिस्सेदारी रही है। टोयोटा की गाड़ियों की बिक्री में 2022 की तुलना में 7.2% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

इसके साथ ही टोयोटा का प्रोडक्शन 2022 की तुलना में 2023 में 8.6% बढ़कर 1.15 करोड़ हो गया। सप्लाई चेन में सुधार के साथ नॉर्थ अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में स्थिर मांग ने टोयोटा की बिक्री बढ़ाने मदद की है।

हाइब्रिड मॉडल्स के कारण बढ़ी बिक्री
यह बिक्री प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। दुनिया की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टोयोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री के मामले में बहुत पीछे है। उसने पिछले साल 1.04 लाख EV ही बेची हैं।

टोयोटा की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हाइब्रिड मॉडल्स के कारण रही है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार बिक्री में 30.2 लाख के आंकड़े के साथ BYD सबसे आगे है। इसके बाद टेस्ला का नंबर है, जिसने 2023 में 18.1 लाख EVs बेचे हैं।

भारत में पिछले साल 2.31 लाख गाड़ियां बेचीं
इंडियन मार्केट की बात करें तो टोयोटा ने 2023 में टोटल 2,31,469 गाड़ियों की बिक्री की है। वहीं, कंपनी ने दिसंबर-2023 में 21,372 कारें बेचीं। कंपनी को सालाना आधार पर फायदा हुआ है।

उसने दिसंबर-2022 में सिर्फ 10,421 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। वहीं, नवंबर-2023 में कंपनी ने 17,818 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो नवंबर-2023 की तुलना में करीब 3,554 यूनिट्स ज्यादा है।

खबरें और भी हैं…

#Toyota #worlds #number #carmaker #company #टयट #दनय #क #टपसलग #कर #मकर #कपन #म #करड़ #कर #बच #फकसवगन #क #लगतर #चथ #बर #पछ #छड़