0

TPEML IPO: Tata Electric Vehicle Unit eyes 1-2 billion Dollar IPO in FY25-26 | टाटा ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट का IPO लाएगी: ₹8 हजार करोड़ से ₹16 हजार करोड़ जुटाने का प्लान, EV मार्केट में TPEML की 73% हिस्सेदारी

  • Hindi News
  • Business
  • TPEML IPO: Tata Electric Vehicle Unit Eyes 1 2 Billion Dollar IPO In FY25 26

नई दिल्ली6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लाने की तैयारी कर रहा है। अगले 12 से 18 महीनों में कंपनी IPO की पेशकस कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप इसके जरिए 1-2 बिलियन डॉलर (₹8 हजार करोड़ से ₹16 हजार करोड़ से ज्यादा) जुटाने का प्लान बना रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। 3 महीने पहले ग्रुप की अन्य कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का IPO आया था, जिसके जरिए कंपनी ने 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है TPEM
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड पैसेंजर जाइंट टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। ये कंपनी साल 2021 बनी थी और ये टाटा ग्रुप की सबसे नई कंपनी है।

TPEM भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले EV मॉर्डल नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी को बनाती है। टाटा मोटर्स 80% से अधिक मार्केट शेयर के साथ लीडर कार मेकर कंपनी है।

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक 53,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, TPEM के माध्यम से टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक 53,000 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं और वित्त वर्ष 2025 में लगभग 100,000 EV बेचने की उम्मीद है।

जनवरी में टाटा मोटर्स की EV सेल्स साल-दर-साल 69% बढ़कर 6,979 यूनिट्स हो गई है। MG कॉमेट के बाद टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने दो पॉपुलर EV मॉडल-नेक्सॉन और टियागो की कीमतों में 1.2 लाख रुपए तक की कमी की है।

भारत की EV मार्केट में 73% हिस्सेदारी
भारत के EV मार्केट में TPEML की 73% हिस्सेदारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन 9.5 से 10 बिलियन डॉलर है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डेडिकेटेड शोरूम खोल रही टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने 21 दिसंबर 2023 को अपने पहले डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कार शोरूम का उद्घाटन किया है। कंपनी का कहना है कि वह धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डेडिकेटेड शोरूम खोलेगी।

यह भी पढ़े…

टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 138% बढ़ा: तीसरी तिमाही में यह ₹7,025 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 25% बढ़कर ₹1.10 लाख करोड़ हुआ

FY24 के अक्टूबर-दिसंबर के दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट सालान आधार पर 138% बढ़कर ₹7,025 करोड़ रहा। वहीं, रेवेन्यू भी 25% बढ़कर ₹1.10 लाख करोड़ रुपए रहा। टाटा मोटर्स ने 2 फरवरी को अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

#TPEML #IPO #Tata #Electric #Vehicle #Unit #eyes #billion #Dollar #IPO #FY2526 #टट #गरप #अपन #इलकटरक #वहकल #यनट #क #IPO #लएग #हजर #करड #स #हजर #करड #जटन #क #पलन #मरकट #म #TPEML #क #हससदर