1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा इसके जरिए एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म दंबग-3 की लीड एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी वापसी कर रही हैं।
ट्रेलर की शुरुआत विजय राज की आवाज में इंट्रोडक्शन देते होती है। गुरु रंधावा का किरदार यानी हीर चावला आगरा का रहने वाला एक आलसी और अक्खड़ स्वभाव का दिलफेक लड़का है। उसकी गर्लफ्रेंड के रोल में सई मांजरेकर IAS की तैयारी करने वाली एक पढ़ाकू लड़की हैं। दोनों की शादी हो जाती है। अब चावला परिवार चाहता है कि जल्दी से परिवार को उनका चिराग मिल जाए। हालांकि लड़की के कुछ और सपने हैं। वो किसी भी तरीके से IAS बनना चाहती है।
यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुरु और सई अपनी फैमिली को खुश करने के लिए फेक प्रेग्नेंसी प्लान करते हैं। अब आगे क्या होता है, इसके लिए हमें फिल्म की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म 16 फरवरी को रिलीज हो रही है।
अनुपम खेर और ईला अरुण जैसे सितारे भी नजर आएंगे
गुरु और सई के अलावा फिल्म में अनुपम खेर और ईला अरुण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। सई की यह तीसरी हिंदी फिल्म होगी। वो इससे पहले ‘दबंग 3’ और ‘मेजर’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं गुरु इससे पहले ‘हिंदी मीडियम’, ‘ब्लैकमेल’ और ‘टाइम टू डांस’ जैसी फिल्मों के गानों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं। अब उनकी यह पहली फुल फ्लेज्ड फिल्म होने जा रही है।
फिल्म में अनुपम खेर का भी अहम रोल है।
इस फिल्म को अमित और लवीना भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर जी. अशोक हैं। अशोक इससे पहले साउथ में अनुष्का शेट्टी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘भागमति’ बना चुके हैं। बॉलीवुड में उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ ‘दुर्गामति’ नाम से इसका रीमेक बनाया था।
#Trailer #comedyfilled #film #Kuch #Khatta #Jaaye #कमड #स #भरपर #फलम #कछ #खटट #ह #जए #क #टरलर #सलमन #क #हरइन #सई #मजरकर #क #वपस #गर #रधव #क #एकटग #डबय