7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवीना टंडन स्टारर फिल्म ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में रवीना पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी। ‘पटना शुक्ला’ का ट्रेलर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सलमान ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- रोल-नंबर स्कैम केस है जिनका अगला, रवीना का पटना शुक्ला के रूप में स्वागत करो। @डिज्नीप्लसएचएस।
ट्रेलर में क्या दिखाया गया है।
ट्रेलर में रवीना वकील की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनका नाम तनवी है। वो घर में आए मेहमानों को पकौड़े तलकर खिलाती हैं, तभी मेहमानों को ये पता चलता है कि वो वकील भी हैं। लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाईं हैं। अब तनवी को नया केस मिला है। उनके पास एक लड़की अपना केस लेकर आती हैं और कहती है कि वो एग्जाम में फेल हो गई है और अपनी एग्जॉम कॉपी रिचेक करवाना चाहती है। वो कहती है कि वो बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। एग्जाम तो बहुत अच्छा हुआ लेकिन रिजर्ट फेल आया।
रवीना इस लड़की का केस लेती है। इस फिल्म में वो अन्याय से दबी आवाज को न्याय दिलाने का काम करेंगी। तनवी रोल नंबर स्कैम केस लड़ती नजर आएंगी। ये कहानी एक आम महिला की है, जो अपनी असामान्य लड़ाई बड़े ही धैर्य के साथ लड़ती है। रवीना दमदार डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं। ये डायलॉग है – दुनिया के अंधेरे में सूरज मैं अपना हूं, मैं पटना हूं।
इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज बतौर एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
रवीना को आखिरी बार वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में देखा गया था और उनकी पाइपलाइन में बिनॉय गांधी की घुड़चड़ी और मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वेलकम टु द जंगल’ जैसे रोमांचक प्रोजेक्ट भी हैं।
#Trailer #Raveena #Tandons #film #Patna #Shukla #रवन #टडन #क #फलम #पटन #शकल #क #टरलर #आउट #वकल #बनकर #रल #नबर #सकम #म #दलएग #नयय #मरच #क #रलज #हग #फलम