- Hindi News
- Career
- Vacancy For 10th To Graduates In IIT Madras, Age Limit 50 Years, Fee Relaxation For Reserved Category.
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियों के लिए नोटफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट recruit.iitm.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के अंतर्गत चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, खेल अधिकारी, जूनियर सुपरिटेंडेंट, सहायक सुरक्षा अधिकारी, कुक, ड्राइवर सहित कई पद शामिल हैं। ये सभी पद ग्रुप ‘ए’, ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के तहत भरे जाएंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मुख्य सुरक्षा अधिकारी और असिस्टेंट रजिस्ट्रार : संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
- जूनियर सुपरिटेंडेंट : कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री।
- ड्राइवर : 12वीं पास।
- सिक्योरिटी गार्ड : 10वीं पास।
फीस :
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए फीस देना होगी। वहीं एससी व एसटी को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
आयु सीमा :
- चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर- 50 वर्ष
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 45 वर्ष
- स्पोर्ट्स ऑफिसर- 45 वर्ष
- जूनियर सुपरिटेंडेंट- 32 वर्ष
- असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- 32 वर्ष
- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 32 वर्ष
- जूनियर असिस्टेंट- 27 वर्ष
- कुक- 27 वर्ष
- ड्राइवर- 27 वर्ष
- सिक्योरिटी गार्ड- 27 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस :
चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट https://recruit.iitm.ac.in/ पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाय टैब पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
#Vacancy #10th #graduates #IIT #Madras #age #limit #years #fee #relaxation #reserved #category #सरकर #नकर #आईआईट #मदरस #म #10व #स #लकर #गरजएटस #क #लए #वकस #एज #लमट #वरष #रजरव #कटगर #क #फस #म #छट