7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वरुण धवन की अगली फिल्म VD18 का टाइटल फाइनल हाे गया है। फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ है और इसे ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह वरुण के करियर की पहली फुल एक्शन फिल्म होगी जिसे कलीस डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में वरुण के अपोजिट कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।
मेकर्स ने सोमवार दोपहर 2 बजे फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया।
थ्रोन पर बैठे नजर आए वरुण
मेकर्स ने फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया है। इसमें वरुण डार्क अवतार में थ्रोन पर बैठे नजर आ रहे हैं। टीजर के अंत में वो कुछ गुंडों को मारते भी नजर आते हैं। फिल्म का टीजर काफी थ्रिलिंग फील दे रहा है। इसका म्यूजिक थमन एस ने कंपोज किया है जो तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं।
वरुण की यह फिल्म इसी साल 31 मई को रिलीज होगी।
विजय की फिल्म ‘थेरी’ की है रीमेक
बताते चलें कि ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। ‘थेरी’ को एटली ने ही डायरेक्ट किया था। इसमें थलापति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म साउथ में सुपरहिट रही थी। इसके हिंदी डब्ड वर्जन को भी नॉर्थ के दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
‘थेरी’ में विजय और सामंथा लीड रोल में नजर आए थे। दोनों के अलावा एमी जैक्सन भी अहम रोल में थीं।
250 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
‘बेबी जॉन’ इस साल 31 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण और एटली के फैंस इस एक्शन पैक्ड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 250 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म को कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म की टीम ने हाल ही में चेन्नई में मुहूर्त पूजा का आयोजन किया था।
मकर संक्राति पर हुई थी मुहूर्त पूजा
इससे पहले 14 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म की मुहूर्त पूजा का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में फिल्म की पूरी कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स नजर आए थे। वरुण धवन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट के कुछ वीडियो शेयर किए थे।
पिछले साल वरुण को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी।
सेट पर वरुण को लगी थी चोट
इससे पहले बीते साल दिसंबर में वरुण धवन को इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी। यह जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। स्टोरी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मेरे शिन (पिंडली) में चोट लग गई, मेरा पैर लोहे के राॅड से टकरा गया।
#Varun #Dhawans #released #VD18 #Atlee #produce #Wamiqa #Gabbi #Keerthi #Suresh #Starrer #VD18 #स #वरण #धवन #क #फरसट #लक #रलज #बब #जन #हआ #फलम #क #फइनल #टइटल #मई #क #थएटरस #म #हग #रलज