- Hindi News
- Sports
- Vinesh Phogat Wrestling Trials Controversy | Paris Olympic Games 2024
पटियाला29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल ट्रायल्स के दौरान कुश्ती लड़ती विनेश फोगाट।
पटियाला के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के सेंटर में चल रहे नेशनल विमेंस रेसलिंग ट्रायल्स के दौरान करीब तीन घंटे तक ड्रामा चला। यहां स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने करीब तीन घंटे तक महिलाओं की 50 KG और 53 KG वेट कैटेगरी के ट्रायल शुरू नहीं होने दिए। विनेश के इन दोनों वेट कैटेगरी में हिस्सा लेने की सहमति बनने के बाद दोपहर 1:30 बजे ट्रायल्स शुरू हो सके।
विनेश अधिकारियों से 53 KG वेट कैटेगरी के आखिरी ट्रायल ओलिंपिक से ठीक पहले दोबारा कराने का लिखित आश्वासन मांग रही थीं। उनका कहना था कि अगर WFI के हाथ में फिर कमान आ गई, तो चयन नीति बदल सकती है।
IOA द्वारा एडहॉक बॉडी पहले ही कह चुकी है कि 53 किलो वर्ग के लिए अंतिम ट्रायल होगा, जिसमें इस भारवर्ग के शीर्ष 4 पहलवान उतरेंगे। ट्रायल के विजेता को अंतिम से मुकाबला करना होगा और उसमें विजयी रहने वाली पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
विनेश को डर है कि WFI उनकी जगह अंतिम पंघाल को भेज देगा
पटियाला में मौजूद एक कोच ने भास्कर को बताया कि विनेश सरकार से आश्वासन चाहती थीं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर WFI के हाथ में फिर कमान आ गई, तो चयन नीति बदल सकती है। और 53 kg से पहले कोटा हासिल कर चुकी अंतिम पंघाल को भेजा जा सकता है। पर सरकार दखल नहीं दे सकती।
विनेश फोगाट नेशनल ट्रायल्स के दौरान दो वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं।
दो कैटेगरी में हिस्सा ले रहीं विनेश, ऐसा पहली बार
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने और लंबे चले प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली विनेश दो वेट कैटेगरी (50 और 53 KG) में हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक पहलवान किसी टूर्नामेंट में एक साथ दो वेट कैगेटरी में हिस्सा ले रहा है। आमतौर पर पहलवान एक वेट कैटेगरी में हारने के बाद दूसरी वेट कैटेगरी की कुश्ती लड़ लेता था।
50 KG वेट कैटेगरी की रेसलर्स विनेश को दोनों कैटेगरी में खिलाने के फैसले का विरोध कर रही हैं।
विनेश के विरोध में आए पहलवान
विनेश के दो वेट कैटेगरी में खेलने से 50 kg में हिस्सा लेने वाली कई पहलवान विरोध करने लगीं। एक पहलवान ने कहा- ‘हम ढाई घंटे से इंतजार कर रहे हैं।’ विनेश ने लिखित आश्वासन के साथ 50 kg और 53 kg दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी, जिससे अजीब स्थिति बन गई थी।
अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के बाद वेट कम किया
पहले विनेश 53kg में उतरती थी, लेकिन इस कैटेगरी से अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण विनेश ने अपना भारवर्ग कम किया।
एक दिन पहले हारे थे बजरंग और दहिया
एक दिन पहले सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और रवि दहिया पुरुषों के नेशनल ट्रायल्स के सेमीफाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें
#Vinesh #Phogat #Wrestling #Trials #Controversy #Paris #Olympic #Games #वनश #न #घट #कशत #क #टरयल #रक #ओलपक #स #पहल #53KG #म #दबर #टरयल #क #मग #थ #अब #कटगर #म #लड़ #रह