0

WPL 2024 Final Records Update; RCB | Delhi Capitals Match Stats | श्रेयांका WPL में दो बार 4-विकेट लेने वाली इकलौती प्लेयर: RCB पहली बार DC से WPL मैच जीता, पेरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए; रिकॉर्ड्स

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बेंगलुरु ने  WPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार किसी मैच में हराया। इससे पहले पिछली चार भिड़ंत में RCB चारों बार हारा था। - Dainik Bhaskar

बेंगलुरु ने WPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार किसी मैच में हराया। इससे पहले पिछली चार भिड़ंत में RCB चारों बार हारा था।

रविवार को पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला टाइटल जीता। सीजन-2 के खिताबी मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया।

बेंगलुरु ने फाइनल जीतने के साथ ही WPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार हराया। इससे पहले पिछली चार भिड़ंत में RCB चारों बार हारा था। वहीं, मैच में 4 विकेट लेने वाले श्रेयांका पाटिल WPL में 2 बार 4 विकेट हॉल लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। जबकि, RCB की ही एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

1.पहली बार एक WPL मैच में बॉलर्स ने 9 विकेट लिए
फाइनल में RCB के स्पिनर्स ने कुल 9 विकेट लिए। ये WPL के एक मैच में में किसी टीम के स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड RCB के खिलाफ ही बना था। पिछले सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स ने टीम के खिलाफ एक मैच में कुल आठ विकेट लिए थे।

2. WPL में 4 विकेट हॉल लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी श्रेयांका
श्रेयांका पाटिल ने WPL में दो बार चार विकेट लिए हैं, दोनों ही कैपिटल्स के खिलाफ आए। उन्होंने पिछले रविवार को टीम के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लिए और अब फाइनल में 12 रन देकर 4 विकेट लेकर दूसरी बार 4-विकेट हॉल पूरा किया। पाटिल WPL में एक से ज्यादा बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली पहली गेंदबाज हैं।

3. कैपिटल्स ने 49 रन बनाने में 10 विकेट खोए
दिल्ली कैपिटल्स ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 64 रन के आंकड़े पर पहुंचने के बाद अगले 11.3 ओवर में 10 विकेट पर 49 रन ही बनाए।

4. एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए, 141 रन पिछले 3 मैचों में आए
पिछले तीन मैचों में ऑरेंज कैप होल्डर एलिस पेरी ने पिछले 3 मैचों में 141 रन बनाए। उन्होंने ये रन 112.80 की स्ट्राइक रेट से बनाए और इस दौरान केवल एक बार आउट हुईं। इन तीन मैचों में गेंद के साथ, उन्होंने 8.28 की औसत से सात विकेट लिए, जिसमें टूर्नामेंट का पहला छह विकेट हॉल भी शामिल था।

पेरी ने रविवार को नाबाद 35 रनों की पारी के बाद 347 रनों के साथ अपना सीजन खत्म किया। इस एडिशन में मेग लेनिंग के 347 रन बनाकर पिछले सीजन में उनके कुल 345 रन के टारगेट को पीछे छोड़ दिया।

5. RCB के स्पिनर्स ने घर से ज्यादा दिल्ली के मैदान पर विकेट लिए
दिल्ली के मैदान पर RCB के स्पिनर्स ने 24 विकेट लिए। इस WPL के दिल्ली चरण यानी दिल्ली में हुए पांच मैचों में RCB के स्पिनरों ने कुल 24 विकेट लिए। उन्होंने हर 15.6 गेंदों पर एक विकेट लिया है।

वहीं, 6.81 की इकोनॉमी से रन दिए। उनके स्पिनरों ने बेंगलुरु में पांच मैचों में 20 विकेट लिए थे, लेकिन 8.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।

6. WPL में मंधाना सबसे ज्यादा बार ऑफ स्पिनर्स का शिकार बनीं
स्मृति मंधाना WPL में ऑफस्पिनर्स के खिलाफ 9 बार आउट हुईं, जो किसी भी बैटर के लिए सबसे ज्यादा है। उन्होंने ऑफस्पिनर्स के खिलाफ 122 गेंदों का सामना करते हुए 12.88 की औसत से 116 रन बनाए।

मंधाना ने 2023 में उनके खिलाफ 6.20 की औसत से पांच बार आउट किया था और इस साल 21.25 की औसत से चार बार आउट हुईं।

खबरें और भी हैं…

#WPL #Final #Records #Update #RCB #Delhi #Capitals #Match #Stats #शरयक #WPL #म #द #बर #4वकट #लन #वल #इकलत #पलयर #RCB #पहल #बर #स #WPL #मच #जत #पर #न #सबस #जयद #रन #बनए #रकरडस