0

WPL DC Vs RCB match update score smriti mandhana | दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 25 रन से हराया: मारिजैन कैप का दोहरा प्रदर्शन, मंधाना का पहला WPL अर्धशतक काम नहीं आया

स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

WPL-2 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रन से हराया।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में RCB 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मारिजैन कैप ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले ने 16 बॉल में 32 रन बनाए और गेंद से 2 विकेट लिए।

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना की 74 रन की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई। यह WPL इतिहास में उनकी पहली हाफ सेंचुरी थी। हालांकि, वे कुल 130 रन बनाकर WPL-2 की टॉप स्कोरर बन गई हैं, उन्हें ऑरेंज कैप मिली।

प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली ने आखिरी 5 ओवर में 70 रन बनाए
दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी 5 ओवर में 70 रन बनाए। टीम के लिए पारी की शुरुआत मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने की। लेनिंग 11 रन बना करआउट हो गई। इस बीच शेफाली ने पावरप्ले में बड़े शॉट्स लगाने की जिम्मेदारी ली। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर 45 रन बनाए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई, ऐलिस कैप्सी ने भी शेफाली का साथ दिया और आक्रामक तरीके से खेलते हुए साथ 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। श्रेयांका पाटिल ने शेफाली को अर्धशतक लगाते ही आउट कर दिया और साझेदारी तोड़ दी। जेमिमा रोड्रिग्ज खाता भी नहीं खोल सकी और 0 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

यहां से पारी रोचक हुई और आखिरी 5 ओवर में 70 रन बने। मारिजैन कैप ने 16 बॉल में 32 रन की पारी खेली। आखिर में जेस जोनासन ने आक्रमक पारी खेली और 16 गेंद में 36 रन स्कोर किए। कैप ने तीन और जोनासन ने 2 सिक्स लगाकर प्रहार किया। जोनासन के साथ अरुणदती रेड्डी 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

डिवाइन और क्लर्क को 2-2 विकेट मिले
दिल्ली की ओर से सोफी डिवाइन और नादिन डी क्लर्क को 2-2 सफलताएं मिली। डिवाइन ने शुरुआत में लेनिंग और आखिर कैप को आउट किया। वहीं, क्लर्क ने जेमिमा और कैप्सी के महत्वपूर्ण विकेट लिए। श्रेयांका पाटिल को 1 विकेट मिला।

RCB की धमाकेदार शुरुआत, आखिर में बिखरे
RCB के लिए स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरुआत की। मंधाना ने आक्रमक बल्लेबाजी की और पावरप्ले में 28 बॉल पर 45 रन बनाए। वहीं, डिवाइन ने 8 बॉल में 6 रन बनाए। जहां मंधाना ने पारी में बड़े शॉट्स खेले, वहीं, डिवाइन ने दूसरे छोर से विकेट को बचाए रखा।

9वें ओवर में डिवाइन 23 रन बना कर आउट हुए। वहीं, मंधाना भी 12वें ओवर में 74 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यहां से टीम प्रेशर में आ गई। कुछ ओवर टिकने के बाद ऋचा घोष भी 19 रन बना कर आउट हो गई।

एस मेघना और जॉर्जिया वेयरहम पर मैच को जिताने का प्रेशर आ गया। वेयरहम 6 रन बनाकर आउट हुई। एस मेघना भी एक धीमी पारी के बाद 19वें ओवर में आउट हो गई। उन्होंने 31 बॉल में 36 रन बनाए, आखिर में बड़े शॉट लगाने के चक्कर में सिमरन बहादुर 2 रन, सोफी मोलेनिक्स 1 रन और आशा शोभना 0 रन बना कर आउट हो गई। श्रेयांका पाटिल 1 रन और रेणुका सिंह 1 रन बना कर नाबाद रहीं।

मारिजैन कैप को 2 विकेट और जोनासन को 3 सफलता
बॉलिंग में मारिजैन कैप को 2 विकेट और जोनासन को 3 सफलताएं मिली। अरुणदती रेड्डी ने पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कैप ने लगातार 2 सफलता दिलाई जिसमें मंधाना का विकेट शामिल था। शिखा पांडे को 1 विकेट 17वें ओवर में मिला। मैच के आखिरी ओवर में जोनासन ने 3 विकेट लिए।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर DC
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली पहले नंबर पर आ गया है। वहीं, RCB दूसरे और MI तीसरे नंबर पर है। तीनों के 4-4 अंक हैं। 3 मैच के बाद UPW 2 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर और गुजरात जायंट्स 2 मैच बाद 0 पॉइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर है।

दोनों टीमों के स्क्वाड…

खबरें और भी हैं…

#WPL #RCB #match #update #score #smriti #mandhana #दलल #कपटलस #न #RCB #क #रन #स #हरय #मरजन #कप #क #दहर #परदरशन #मधन #क #पहल #WPL #अरधशतक #कम #नह #आय